चुरूPublished: May 27, 2023 11:34:43 am
Madhusudan Sharma
तम्बाकू उत्पादों से होने वाले दुष्प्रभाव के लिये चल रहे जागरूकता सप्ताह के तहत शुक्रवार को जागरूकता कार्यशाला का आयोजन जिला परिषद सभागार में किया गया। इस दौरान तम्बाकू उत्पाद के उपयोग से होने वाले नुकसान के बारे में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी परसराम मीणा ने सभी को जागरूक किया।
चूरू. तम्बाकू उत्पादों से होने वाले दुष्प्रभाव के लिये चल रहे जागरूकता सप्ताह के तहत शुक्रवार को जागरूकता कार्यशाला का आयोजन जिला परिषद सभागार में किया गया। इस दौरान तम्बाकू उत्पाद के उपयोग से होने वाले नुकसान के बारे में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी परसराम मीणा ने सभी को जागरूक किया। उन्होंने बताया कि तम्बाकू उत्पाद से शरीर को नुकसान के साथ धन का भी नुकसान होता हैं। उन्होंने सभी तम्बाकू उत्पादों से दूर रहने तथा दूसरों को प्रेरित करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सहायक निदेशक अजय कुमार ने तम्बाकू उत्पादों से शरीर में होने वाली गंभीर बीमारियों के बारे में बताया। तम्बाकू उत्पादों के उपयोग पर रोक प्रचार-प्रसार के माध्यम से हो सकती है। तम्बाकू उत्पादों के दुष्प्रभाव के बारे में व्यक्ति एक दूसरे को जागरूक कर सकते है। अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अहसान गौरी ने बताया कि विश्व तम्बाकू निषेध दिवस 31 मई से पूर्व जागरूकता सप्ताह आयोजित कर आमजन को तम्बाकू उत्पाद से होने वाले दुष्प्रभावों से सचेत किया जा रहा है। जिला सलाहकार डॉ. लाड कंवर ने बताया कि तम्बाकू व अन्य नशीले उत्पादों से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक करने के लिये हर वर्ष 31 दिसम्बर को युवाओं से दुध से नववर्ष का शुभारंभ करने का आव्हान किया गया। कार्यशाला में तम्बाकू निषेध की शपथ दिलाई गई।