जीआरपी चौकी की सूचना पर टीम सदस्य जयंत पांडे ,पन्ने सिंह के साथ पहुंची। नाबालिग से पूछताछ करने पर बताया कि वह जयपुर जिले के सांगानेर के मुहाना रोड का रहने वाला है। जो करीब तीन दिन पहले घर से निकला था। उसके दोस्त घूमने व काम करने के लिए घर से ले गए थ। उसने बताया कि पिछले दो दिन कोटा में बिताए यहां उसके दोस्त उसे ट्रेन में ही छोड़कर लापता हो गए। ज्यादा पढ़ा-लिखा नहीं होने के कारण परिजन के सम्पर्क सूत्र की जानकारी नहीं थी। जिला समंवयक पठान ने बताया कि नाबालिक का स्वास्थ्य परीक्षण करवाकर बाल कल्याण समिति चूरू के समक्ष पेश किया गया। जहां से समिति द्वारा बालक को राजकीय किशोर संप्रेषण गृह के आदेश प्रदान किए गए।
बाधा पहुंचाने वाला गिरफ्तार
चूरू. की रतननगर थाना पुलिस ने राजकार्य में बाधा और एससी एसटी की विभिन्न धाराओं में दर्ज मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है सीओ सिटी ममता सारस्वत ने बताया कि 15 जनवरी को रतननगर थाना क्षेत्र की एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने मामला दर्ज करवाया था कि इशाक और अयूब ने मिलकर उसके आंगनवाड़ी पर उसके और उसकी सहायका के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए राजकार्य में बाधा पहुंचाई पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने राजकार्य में बाधा और एससी एसटी की विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहाँ न्यालय ने आरोपियों को जेल भेजने के आदेश दे दिए।
चूरू. की रतननगर थाना पुलिस ने राजकार्य में बाधा और एससी एसटी की विभिन्न धाराओं में दर्ज मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है सीओ सिटी ममता सारस्वत ने बताया कि 15 जनवरी को रतननगर थाना क्षेत्र की एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने मामला दर्ज करवाया था कि इशाक और अयूब ने मिलकर उसके आंगनवाड़ी पर उसके और उसकी सहायका के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए राजकार्य में बाधा पहुंचाई पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने राजकार्य में बाधा और एससी एसटी की विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहाँ न्यालय ने आरोपियों को जेल भेजने के आदेश दे दिए।