सुजानगढ़. क्षेत्र में गर्म हवाओं ने लोगों को झुलसा दिया। दोपहर के समय घर या दुकान से बाहर निकलना दूभर हो गया है। राहगीर तो दूर की बात अपितु वाहन पर चलने वाले भी तेज धूप और गर्म हवा से त्रस्त है। दोपहर के समय मुख्य बाजार, स्टेशन रोड़ सूना नजर आया। बाईपास पर पैदल राहगीर इक्के-दुक्के ही दिखे। कृषि उपजमंडी समिति के यार्ड वीरान दिखे। दुपहिया वाहनधारी अपने बच्चों को धूप से बचाने के लिए तोलिया व दुपट्टा से ढ़ककर बचाव करते नजर आए।
चूरू. सरदारशहर निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर कोतवाली थाने में दर्ज एक मामले की जांच किसी अन्य अधिकारी से कराने की मांग की है। नोरतन बरडिया निवासी वार्ड दस सरदारशहर ने बताया कि उसकी व राजेन्द्र कुमार की संयुक्त खातेदारी की कृषि भूमि उडसर भैभरा तहसील सरदारशहर मे है। जिसमें से 15 प्लाट दोनों ने एक साथ बेचे थे। पीडि़त ने बताया कि राजेन्द्र कुमार ने सम्पूर्ण भूमि का भू परिवर्तन आदेश मिलीभगत कर प्राप्त कर लिया। अकेल ही सम्पूर्ण भूमि को धोखे से बेचकर राशि हड़प ली। तत्कालीन प्रशासनिक अधिकारियों ने फर्जी दस्तावेजों को सही मानकर संपरिवर्तन आदेश जारी कर दिए। जिसे उसने कुछ लोगों ने भूमि विक्रय कर दी। खरीदारों ने सबकुछ जानते हुए भी उससे भूमि खरीदी। कूटरचित दस्तावेजों का निर्माण कर सपरिवर्तन आदेश जारी करने की शिकायत कई बार अधिकारियों को की गई। कलक्टर के निर्देश पर मामला दर्ज किया गया, लेकिन अनुसंधान अधिकारी संतोषजनक जवाब नहीं दे रहा। पीडि़त ने अनुसंधान अधिकारी बदलने की मांग की है।
चूरू. पंचायत समिति क्षेत्र सुजानगढ के युवाओं, उद्यमियों, बेरोजगारों को विभागीय योजनाओं मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृृजन योजना, राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना, हस्त शिल्प परिचय पत्र एवं आयात एवं निर्यात कोड के बारे में एवं रीको विभाग की योजनाओं की जानकारी देने हेतु 13 मई (शुक्रवार) को 11 बजे से पंचायत समिति, सुजानगढ में औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन किया जाएगा।