churu news- तेज हवा के झोंकों के साथ काली घटाओं से बरसा अमृत, खिल उठी फसलें
चूरू. शहर में सुबह से तेज गर्मी और उमस से लोग बेहाल हो गए। कूलर और पंखे की हवा में भी पसीने नहीं सूख रहे थे। शाम को सूंटे के साथ बारिश हुई तो लोगों को राहत मिली। निचले इलाकों में हमेशा की तरह पानी भरने की समस्या से लोगों को दो चार होना पड़ा। चूरू में शाम तक 8 एमएम बारिश दर्ज की गई।
चुरू
Updated: July 21, 2022 12:15:45 pm
सूंटे के साथ झमाझम, चूरू में 8 एमएम बारिश
चूरू. शहर में सुबह से तेज गर्मी और उमस से लोग बेहाल हो गए। कूलर और पंखे की हवा में भी पसीने नहीं सूख रहे थे। शाम को सूंटे के साथ बारिश हुई तो लोगों को राहत मिली। निचले इलाकों में हमेशा की तरह पानी भरने की समस्या से लोगों को दो चार होना पड़ा। चूरू में शाम तक 8 एमएम बारिश दर्ज की गई। बारिश के बाद कई निचले इलाकों में पानी भरने से लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
चूरू. सादुलपुर में बुधवार को सुबह से घटाएं छाई हुई रही तथा उमस ओर गर्मी भी रही लेकिन दोपहर बाद तेज हवाओ के साथ बारिश होने से मौसम सुहावना बन गया तथा ठंडी हवाएं चलने से लोगों को गर्मी से राहत महसूस हुई। शहर में बारिश के पानी की निकासी की स्थाई व्यवस्था नहीं हो रही है और ना ही वार्डों में नाले नालियों की सफाई हो रही है। महाराणा प्रताप चौक पर पानी निकासी की स्थाई व्यवस्था की मांग को लेकर लगभग एक पखवाड़े से भी अधिक समय नगरपालिका के सामने पार्षद धरने पर बैठे हैं। गांव गागडवास, थानमठुई, राधा बड़ी सहित आधा दर्जन गांवों में बारिश हुई।
तारानगर. क्षेत्र में बुधवार शाम को करीब आधे घण्टे 22 एमएम बारिश हुई। बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। बारिश के बाद रोडवेज बस स्टैंड मार्ग, अंबेडकर सर्किल मार्ग, सात्युं बस स्टैंड सहित कस्बे के कई गली मोहल्लों में बरसाती पानी भर गया जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा। कई गांवों में भी अच्छी बारिश हुई। खेतों में खरीफ फसल की बुवाई में किसानों को फायदा मिलेगा।
सांखू फोर्ट. क्षेत्र में बुधवार को सुबह से छाई काली घटाएं देख लोगों को बारिश की उम्मीद जगी थी। दोपहर बाद झमाझम बारिश से कस्बा पानी-पानी हो गया। कई मार्ग अवरुद्ध हो गए। देर शाम तक रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी रहा। कुंड व तालाबों में पानी आ गया। बारिश से मौसम सुहावना हो गया। गांव के लोगों ने बारिश में नहाने का आनंद लिया। नेशल, लीलावठी, $खबरपुरा, बेरसार बड़ा, बेजुवा, मालानाबास, मघाऊ, विजयपुरा, डाबली ढाणी, रावतसर कुंजला, खारियाबास सहित क्षेत्र में अच्छी बारिश हुई।
सिधमुख. कस्बे में दोपहर दो बजे बाद जमकर बरसात हुई। बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे। बरसाती पानी में बच्चे अठखेलियां करते नजर आए। बरसात से गांव की गलियां हुई जलमग्न। बारिश के बाद क्षेत्र के लोगों को गर्मी से निजात मिली । बारिश दोपहर दो से शाम चार बजे तक 30 एमएम दर्ज की गई। दयावठ रोड पर दो फीट तक पानी भर गया।
सुजानगढ़. क्षेत्र में बुधवार शाम को आधा घंटे झमाझम बारिश हुई। इससे लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली।

churu news- तेज हवा के झोंकों के साथ काली घटाओं से बरसा अमृत, खिल उठी फसलें
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
