इसके बाद प्रशासन और पुलिस के हाथ पांव फूल गए दिन भर किसानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर आक्रोश जाहिर किया। सुबह दस बजे लगभग गांव से किसान सभा स्थल पर पहुंचने लगे तथा दोपहर 1 बजे तक पूरा पांडाल किसानों की भीड़ से भर गया। किसान युवा नेता सुनील पुनिया ने कहा कि गत 22 जून को भी सरकार इस आंदोलन को कुचलने का प्रयास किया था। जलदाय विभाग को सचेत नहीं किया तथा अचानक पेयजल लाइन टूट गई तथा पानी इतने प्रेशर में आया की उपर जा रही 33 केवी विधुत लाइन तक जा सकता था।
बिजली बोर्ड ने वोलाइन काट दी थी जिसके कारण पानी बिजली तारों तक नहीं पहुंच पाया अन्यथा मौके पर उपस्थित किसानों की भीड़ के साथ बड़ा हादसा घटित हो सकता है। पानी के कारण साउंड सिस्टम आदि भी खराब हो गए थे लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि आज तक दोषी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने नुकसान की भरपाई प्रशासन से करने की मांग की। पूनिया ने किसान हित की लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाने के लिए संघर्ष की आवश्यकता जताई। एडवोकेट निर्मल प्रजापत ने कहा कि देश के अन्नदाता का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे उन्होंने कहा कि आर और पार की लड़ाई को लड़कर किसान को मजबूत करेंगे।
उमराव सिंह सहारण ने हक और अधिकारों के लिए किसानों से संगठित होने की आवश्यकता है नरेंद्र सिंह ढाका रामनिवास लांबा अशोक शर्मा भूमि बिरमी आदि ने किसानों को संबोधित करते हुए संघर्ष की आवश्यकता जताई। सभा के बाद अपराहन 3 बजे लगभग किसान प्रतिनिधियों और प्रशासन के बीच वार्ता शुरू हुई लेकिन प्रशासन ने मांगों के संबंध में किसी प्रकार की जिम्मेदारी नहीं ली तथा वार्ता विफल हो गई। इसके बाद किसानों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा उपखंड कार्यालय के दोनों गेट पर ताला जड़ दिया तथा उपखंड कार्यालय का घेराव कर लिया।
आक्रोशित होकर बेरिकेट्स तोड़ दिए एसडीएम कार्यालय पर कब्जा कर लिया दिन भर किसानों की सभा चलती रही। किसानों ने मिनी सचिवालय में घुसकर सभा जारी रखी। जिससे कारण उपखंड कार्यालय का कामकाज ठप सा हो गया। इस अवसर पर डॉक्टर संजय, माइचंद बागोरिया, उमराव सहारण, अजीत ङ्क्षसह,नरेंद्र ढाका, हजारी लाल शर्मा , राजपाल, रामनिवास लांबा, मनीराम ढाका, राजकुमार भोजान, नरेंद्र हमीरवास, रणङ्क्षसह, अशोक शर्मा, भूमि बिरमी, राजबाला, पुष्पा लांबाआदि ने संबोधित किया।
आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
सुजानगढ़. सब्जी मंडी सहित मुख्य बाजारों में अतिक्रमण व पार्किंग स्थल को लेकर भाजयु मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष नरेन्द्र गुर्जर के नेतृत्व में सोमवार को नगरपरिषद आयुक्त कमलेश मीणा को एक ज्ञापन सौंपा गया। शिष्टमंडल में अध्यक्ष अमित मौसूण, ओबीसी मोर्चा के राजेश सेन, कमल दाधीच, प्रवक्ता विश्वदीपक काछवाल, नगर मंत्री रामअवतार सेनी, पार्षद दीनदयाल पारीक शामिल थे।