मृतक उत्तम के रेल के कट जाने के बाद मिले सुसाइड नोट से जाहिर है कि एक महिला व रामस्वरूप खटीक नामक व्यक्ति ने रेप के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर 70 हजार रुपए लेने के बाद एक लाख रुपए की नई मांग और कर दी। रामस्वरूप की इस मांग से दुखी होकर आत्महत्या की। इस सम्बन्ध में उत्तम के चाचा गणपतराम सोनी निवासी डीडवाना ने पुलिस को रिपोर्ट दी है। पुलिस भी रामस्वरूप व महिला के साथ आकर उत्तम को चार दिन पहले धमकाया था।
महिलाओं की आड़ लेकर झूठे रेप के मामलो में फंसाने की धमकियां देते हैं। वहीं अश्लील वीडियो वारयल करने जैसी बातों को लेकर मोटी रकम ऐंठने के किस्से आम होने लगे हैं। धन ऐंठने के अनेक मामले होने के बाद भी इज्जत को लेकर कोई पीडि़त पुलिस तक नहीं पहुंचता अथवा उपरी तौर पर ही निपटा रहे है।
लाडनूं. तहसील के गांव फिरवासी में तीन दिन पूर्व वृद्ध की हत्या के मामले में उसी के पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया। थानाधिकारी मुकुट बिहारी मीणा ने बताया कि मृतक हनुमान नाथ की पुत्री पुष्पा ने पुलिस को लिखित रिपोर्ट सौंपकर अपने भाई व भाभी के खिलाफ पिता की हत्या का मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए मृतक के पुत्र रामकुमार को गिरफ्तार किया। प्रार्थी ने रिपोर्ट में पुलिस को बताया कि पारिवारिक कलह के चलते रामकुमार ने अपने पिता के सिर पर लकड़ी से वार किया जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।