चूरू. जिले के ग्रामीण क्षेत्र में जान से मारने की धमकी देकर मोहल्ले के दो युवकों के खिलाफ युवती के परिजनों ने गैंगरेप करने का मामला दर्ज कराया। पुलिस के मुताबिक 22 जून को पीडि़ता के परिवार के लोग चूरू मायरा भरने के लिए गए थे। पीछे से उसके सहित मां व भाई घर पर था। जिनकी देखरेख खाना देने व दवाई देने के लिए पीडि़ता को घर छोड़कर गए थे। 22 जून की रात्रि में करीब 11 बजे मोहल्ले के ही दो युवक मौका देखकर घर में घुस गए। दोनों पीडि़ता के साथ गलत हरकत करने लगे। तथा उसको उठाकर घर के पास स्थित नोहरे में ले गए। पीडि़ता ने बचाव का प्रयास किया तो दोनो युवको ने चाकू से मारने की धमकी देकर उसके साथ बलात्कार किया। धमकाया कि किसी को बताया तो जान से मारे बिना नही छोड़ेंगे। रात्रि को परिजन पहुंचे तो पीडि़ता रोता देखा। कारण पूछने पर उसने आपबीती बताई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर
दी है।
चूरू. सादुलपुर में नहर फसल बीमा क्लेम व सेनाभर्ती में टीओडी स्कीम के विरोध में दूसरे दिन गुरुवार को नौजवान सभा तहसील कमेटी के बैनर के नीचे किसानों का धरना जारी रहा। माईचंद बागोरिया की अध्यक्षता में आयोजित धरने पर किसान पहुंचे तथा मांग का समर्थन किया। किसान नेता माईचंद बागोरिया ने कहा कि मांगे नहीं मानी जाती है तब तक धरना जारी रहेगा तथा 11 जुलाई को मांग के समर्थन में मिनी सचिवालय के सामने दुबारा महापड़ाव होगा। इस अवसर पर युवा किसान नेता सुनील पूनिया ने बताया कि सिधमुख नहर , चौधरी कुम्भाराम लिफ्ट नहर दोनों के किसानो ने अलग अलग लड़ाई लड़ी है।