बीदासर . पुलिस थाना साण्डवा मे चोरी के दर्ज मामले मे पीसी रिमांड पर चल रहे सेवानिवृत पुलिसकर्मी जगदीश प्रसाद नाई की रिमांड अवधी पूरी होने पर बुधवार को बीदासर न्यायालय मे पेश किया। न्यायाधीश मनमोहन चंदेल ने आरोपी वार्ड नं 19 बैरासर रोड साण्डवा निवासी नाई को जेल भेजने के आदेश दिए।
बीदासर. जोधपुर डिस्कॉम के सर्तकता उडऩे दस्ते ने बुधवार को कस्बे में चार उपभोक्ताओ को बिजली चोरी के मामले पकड़े। सहायक अभियंता सर्तकता के नरेन्द्र पारीक के नेतृत्व मे गठित टीम ने बिजली के पोल से अंकुड़ी डालकर चोरी करते हुये चार उपभोक्ताओ को पकड़कर 72 हजार 798 रुपए की जुर्माना राशि लगाई गई है। तथा दो उपभोक्ताओ के मीटर उतारकर विद्युत संबंध विच्छेद कर दिए हैं। अधिकारियों ने बताया कि आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।