यह सड़क इस कदर टूटी पड़ी है कि आमजन का चलना दूभर हो रहा है। दु:ख इस बात का है कि अनेक ऐसी गलियो में 2-4 साल में दूसरी बार सड़क बना दी जाती है ओर इस महत्वपूर्ण मार्ग की उपेक्षा हो रही है।
प्रेमप्रकाश स्वामी, वार्ड 38 सुजानगढ़।
इस सड़क का निर्माण सन् 1995 में हुआ था, इसके बाद परिषद ने इसकी सुध ही नहीं ली। इस खस्ता हाल सड़क पर पैदल चलने वालों के लिए परेशानी बनी हुई है।परिषद की अनदेखी चिन्ताजनक है।
बनवारीलाल ढ़ाका, भोजलाई चौराहा सुजानगढ़
इस सड़क पर कोलतार कहीं नजर ही नहीं आता, कही गड्डे, कही बिखरी कंकरीट व पत्थरो पर रोजाना गुजरना किसी आफत से कम नहीं लेकिन क्या करे, कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
राजकुमार पारीक, सांड चौक सुजानगढ़।
इस खराब सड़क की दयनीय स्थिति सीवरेज के खड्डो ने बनाकर इसे बदहाल कर दिया है। मैने दो बार लिखित में पत्र भी सभापति को दिए। मौहल्लेवासी व अन्य राहगीर इस टूटी सड़क से बहुत परेशान है।
आसिफ अली चौहान, पार्षद वार्ड नं. 50, सुजानगढ़।
लाडनूं, निम्बीजोधा भाजपा मण्डल में सरपंच आवास पर मण्डल प्रवास के अन्तर्गत जिला अध्यक्ष गजेन्द्रसिंह ओडीन्ट की उपस्थिति व मण्डल अध्यक्ष नवरत्न खीचड़ की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में जिला अध्यक्ष ओडीन्ट ने कहा कि हम सब कार्यकर्ता एकजुट होकर मण्डल और बूथ को मजबूत करे और साथ ही पन्ना प्रमुख की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को केन्द्र सरकार की विभिन्न योजना को लोगों तक पहुंचाएं। कार्यकर्ता पार्टी की रीड़ है कार्यकर्ताओं का सम्मान होना चाहिए।