scriptयहां गांवों व होटलों में हो रहा था गैर कानूनी धंधा, तीन हुए गिरफ्तार | illegal wine seized in sadulpur churu | Patrika News

यहां गांवों व होटलों में हो रहा था गैर कानूनी धंधा, तीन हुए गिरफ्तार

locationचुरूPublished: Jun 14, 2018 04:38:40 pm

Submitted by:

vishwanath saini

मानपुरा गांव में शराब के सेवन से हुई तीन लोगों की मौत के बाद आबकारी विभाग हरकत में आया।

arrested criminal

यहां गांवों व होटलों में हो रहा था गैर कानूनी धंधा,तीन हुए गिरफ्तार

सादुलपुर. मानपुरा गांव में शराब के सेवन से हुई तीन लोगों की मौत के बाद आबकारी विभाग हरकत में आया। आबकारी आयुक्त बीकानेर की ओर से गठित टीम के अधिकारियों ने बुधवार को होटलों, दुकानों और घरों में दबिश देकर हरियाणा निर्मित अवैध देशी शराब, अंग्रेजी शराब तथा बीयर बरामद कर तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। जिला आबकारी अधिकारी मधुसूदन सैनी के निर्देश पर सुजानगढ़ के आबकारी निरीक्षक ओमप्रकाश गोदारा एवं सुरेश कुमार ने दल-बल के साथ गांव भाकरा स्थित एक होटल पर दबिश देकर 53 कार्टन देशी शराब तथा आठ कार्टन हरियाणा निर्मित शराब बरामद की। होटल पर शराब की बिक्री करने वाले हिसार निवासी बलजीत सोनी को गिरफ्तार किया है। गांव कामाण में जयकरण के मकान पर दबिश देकर चार कार्टन बीयर एवं चार कार्टन देशी शराब बरामद की।

 

 

illegal wine

आरोपित फरार हो गया। गांव कामाण में ही एक अस्थाई दुकान पर दबिश देकर दो कार्टन बीयर तथा चार कार्टन अंगे्रजी शराब हरियाणा निर्मित एवं एक कार्टन अरुणाचल प्रदेश निर्मित शराब बरामद की है। आरोपित संदीप फरार हो गया। आबकारी अधिकारी चूरू संजय कुमार ने तारानगर के भालेरी गांव स्थित एक दुकान पर दबिश देकर 62 पव्वे देशी शराब बरामद कर आरोपित नीमाराम को गिरफ्तार किया है। गांव पुनरास में दबिश देकर 48 पव्वे शराब बरामद कर आरोपित ईश्वर सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांंच शुरू कर दी है। स्थानीय पुलिस ने भी होटलों पर कार्रवाई कर 98 पव्वे बरामद कर दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। कार्रवाई के दौरान मांगला निवासी संजय तथा ठीमोली रामगढ़ निवासी ओमप्रकाश फरार हो गए।

 

बन मां-बाप की बेटी ने दिखाई प्रतिभा

सादुलपुर . 10वीं बोर्ड परीक्षा में विपरीत परिस्थितियों में पढ़ाई कर उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने पर खुशी व बंटी का राजकीय मोहता बालिका उमावि में स्वागत किया गया। संस्था प्रधान डा. सुमन जाखड़ ने बताया कि छात्रा खुशी स्वामी ने 94.17 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। सरकारी स्कूल में पढ़ाई कर विपरीत परिस्थितियों में पढ़ाई कर अपने दादा-दादी के सपनों को पूरा किया है। छात्रा के पिता का स्वर्गवास हो चुका है तथा माता ने घर छोड़ दिया। इसके बावजूद भी छात्रा टॉपर रही। छात्रा बंटी का भी सम्मान किया।

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो