उन्होंने बताया कि यह लोग जब मोहन का गला ग्राइंडर से काटने लगे तो लाइट चली गई जिस कारण मोहन बच गया। आरती बिहार राज्य की रहने वाली गरीब परिवार की महिला थी जिसके परिवार के पास समय पर पहुंचकर कार्रवाई करवाने का सामथ्र्य नहीं है जिसके चलते ही उसकी हत्या कर दी और उसके पुत्र मोहन को जान से मारने के लिए ग्राइंडर से हमला कर दिया। आरती की शादी करीब 2 वर्ष पहले राम जांगिड़ से हुई थी।
शादी के बाद से ही आरती का पति राम जांगिड़ व उसका ससुर सुगनारम जांगिड़ उसके साथ मारपीट कर अत्याचार करते थे और सुगनाराम अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है। थानाधिकारी सतपाल विश्नोई ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। इस अवसर पर महावीर कड़वासरा, अशोक शर्मा, महावीर सैनी, राकेश भार्गव, गणेश नाई, संपतराम माली, गोविंद जाट, मनोज, अशोक सैनी, मुकेशकुमार, पंकज, जयेश सैनी, विष्णु स्वामी, शंकरलाल शर्मा, संतोष कुमार, चंद्रपकाश, अशोक कुमार, हरिओम, राजेश कुमार भार्गव, विनोद बेनीवाल आदि मौहल्ले के लोगों ने ज्ञापन दिया।