बीडीओ संत कुमार मीणा ने बताया कि ग्रामीण एवम पंचायत राज विभाग ,वन विभाग तथा शिक्षा विभाग तारानगर के संयुक्त तत्वावधान में उपखंड क्षेत्र में यह सहजन वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। तारानगर पंचायत समिति की 33 पंचायतों के विद्यालयों में अध्ययनरत 15000 से अधिक बेटियों को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर उपहार स्वरूप पौधे भेंट किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि सहजन का वानस्पतिक नाम मोरिंगा ओलिफेरा है। यह कुपोषण को रोकने में कारगर है रक्त को साफ रखने के साथ-साथ हीमोग्लोबिन का स्तर बढाता है। पाचन शक्ति को मजबूत करता है तथा शरीर के इम्यून व नर्व सिस्टम को मजबूत बनाता है। इसके उपयोग से मस्तिष्क स्वस्थ रहता है तथा याददाश्त तेज होती है। इसमें संतरे से सात गुना विटामिन सी, गाजर से चार गुना विटामिन ए, दूध से चार गुना कैल्शियम, केले से तीन गुना पोटेशियम तथा दही से तीन गुना प्रोटीन होता है।