scriptजैतसीसर पंचायत पर होगा अब तीसरी आंख का पहरा | Jaitsir Panchayat will now be guarded by the third eye | Patrika News

जैतसीसर पंचायत पर होगा अब तीसरी आंख का पहरा

locationचुरूPublished: Mar 04, 2021 03:48:07 pm

Submitted by:

Madhusudan Sharma

छापर की ग्राम पंचायत जैतासर अब पूरी तरह से डिजिटल ग्राम पंचायतों में शुमार हो गई है। ग्राम पंचायत के सार्वजनिक स्थलों पर अब तीसरी आंख का पहरा रहेगा।

जैतसीसर पंचायत पर होगा अब तीसरी आंख का पहरा

जैतसीसर पंचायत पर होगा अब तीसरी आंख का पहरा

चूरू. छापर की ग्राम पंचायत जैतासर अब पूरी तरह से डिजिटल ग्राम पंचायतों में शुमार हो गई है। ग्राम पंचायत के सार्वजनिक स्थलों पर अब तीसरी आंख का पहरा रहेगा। वहीं ग्राम पंचायत की अपनी वेबसाइट होगी, जिसमें ग्रामीण ग्राम पंचायत के विकास कार्यों सहित केंद्र व प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ले सकेंगे। ग्राम पंचायत सरपंच भीकाराम ओजला के नेतृत्व में ग्राम पंचायत के सार्वजनिक स्थलों पर करीब 2.5 लाख रुपए की लागत के 25 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे, जिनका काम पंचायत क्षेत्र में वृहद स्तर पर जारी है।
संदिग्ध गतिविधियों पर रहेगी नजर
ग्राम पंचायत के पूसाराम ओजला ने बताया कि सरपंच भीकाराम ओजला, रेंवतराम नैंण, नाथुराम मण्डा, रेंवतराम ढाका के आर्थिक सहयोग से सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। ग्राम पंचायत में आए दिन होने वाली संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने में मदद मिलेगी।
घर बैठे मिलेगी कार्यों की जानकारी
वेबसाइट से ग्रामीणों को पंचायत संबंधी कार्यों व सरकारी योजनाओं की आवश्यक जानकारी ऑनलाइन घर बैठे मिलेगी। ग्राम पंचायत के प्रवेश द्वार, ग्राम पंचायत के गुवाड़, जोगलिया रोड़ पर सरपंच व भामाशाहों के सहयोग से 25 कैमरे लगाए गए हैं। वहीं ग्राम पंचायत में स्ट्रीट लाइट का काम चल रहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो