उपतहसील निम्बीजोधां के एक मकान में चोर लाखों के जेवर व नकदी पर हाथ साफ कर गए। पुलिस के अनुसार निम्बीजोधां के राजकीय चिकित्सालय के पास रविन्द्र उपाध्याय के मकान में मुख्य द्वार, तीन कमरों के ताले तोड़कर लोहे की अलमारी व संदूक में रखे सोने-चांदी के आभूषण सहित 35 हजार रुपए चुरा ले गए।
चुरू
Published: May 04, 2022 10:35:28 am
लाडनूं. उपतहसील निम्बीजोधां के एक मकान में चोर लाखों के जेवर व नकदी पर हाथ साफ कर गए। पुलिस के अनुसार निम्बीजोधां के राजकीय चिकित्सालय के पास रविन्द्र उपाध्याय के मकान में मुख्य द्वार, तीन कमरों के ताले तोड़कर लोहे की अलमारी व संदूक में रखे सोने-चांदी के आभूषण सहित 35 हजार रुपए चुरा ले गए।
मकान मालिक रविन्द्र ने पुलिस को बताया कि वह नागपुर रहता है तथा 4 माह पूर्व पत्नी को नागपुर लेकर गया था। उसने बताया कि 10 दिनों के लिए जाने के कारण घर के बाहर व मंदिर में लाइट चालू थी, वहीं फ्रिज में खाने पीने का सामान होने के कारण उसे भी चालू छोड़कर गए थे। गर्मी की छुट्टियों के कारण वे वहीं रुक गए और पीछे से चोरों ने उनके सूने मकान पर सेंध लगाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। वे जाने से पूर्व अपने पड़ौसी गिरधारीलाल शर्मा को मुख्य गेट की चाबी देकर गए थे। उन्हें घर में लगे तुलसी के पौधों में पानी देने की जिम्मेदारी सौंप रखी थी। वे पिछले बुधवार को पौधों में पानी देने गए तो वहां ताला टूटे मिलने पर उन्हें सूचना दी तो वे यहां पहुंचे। मंगलवार को पुलिस को साथ लेकर ही घर में प्रवेश किया। पुलिस ने मौका मुआयना किया। सोने के दो मंगलसुत्र, 6 अंगूठियां, 2 कंगन तथा चांदी की कटौरी, गिलास, पूजा की थाली, चम्मच, पायजेब, बिछिया, भगवान गणेश व लक्ष्मी की मूर्ति व छत्र आदि सामान नहीं मिला। उनकी पत्नी के इक_े किए गए 35 हजार रुपए भी नहीं मिले। उन्होंने बताया कि सोने के आभूषणों की कीमत करीब 5 लाख है तथा चांदी के बर्तन तथा आभूषण की कीमत करीब 70 हजार रुपए हैं। पुलिस ने मौका मुआयना कर लिखित रिपोर्ट ली है। कमरों के दरवाजों पर लगे अंडरलॉक होने के कारण चोरों ने ताले तोडऩे की बजाय चोखटें ही तोड़ डाली। चोरों ने यहां फ्रिज में रखी मिठाई-भूजिया व अन्य खाने-पीने की चीजों का भी आनन्द लिया। वहां मिठाई का डिब्बा व झूठी प्लेटें भी मिली। यह सब देखकर लगता है कि चोरों को चोरी करने के समय किसी प्रकार को डर नहीं था उन्होंने काफी समय यहां बिताया। चौकी प्रभारी रामस्वरूप बिश्नोई ने बताया कि चोरी की जानकारी मिलते ही घर के मालिक को सूचना देकर बुलाया गया। उनके आते ही वहां मौका मुआयना किया। प्रार्थी से लिखित रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा गया। रिपोर्ट देने के बाद मामला दर्ज कर जांच की जाएगी। जल्द ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें