अपहरण कर विवाहिता से दुष्कर्म
चुरूPublished: Apr 17, 2018 10:44:34 pm
आसलू की विवाहिता ने अपहरण कर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया


churu photo
अपहरण कर विवाहिता से दुष्कर्म
चूरू महिला पुलिस थाना में आसलू की विवाहिता ने अपहरण कर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के मुताबिक आसलू निवासी विवाहिता ने रिपोर्ट दी कि राजपुरा निवासी शाहरुख ने उसकी एक रिश्तेदार के मोबाइल से फोन नंबर और एक फोटो ले ली। इसके बाद मोबाइल पर जबरदस्ती बात करने लगा और कहने लगा कि फोटो को कम्प्यूटर से एडिट कर वायरल कर दूंगा। गत 12 अप्रेल को शाहरुख, इंतजार व आरिफ ने घर से उसका अपहरण कर लिया। जहां से झुंझुनूं ले गए और झुंझुनूं से मुम्बई लेकर गए। जहां शाहरुख ने उसके साथ दुष्कर्म किया। गौरतलब है कि इस मामले में विवाहिता के अपहरण का मामला दूधवाखारा पुलिस थाना में दर्ज है। इसलिए दूधवाखारा पुलिस ने विवाहिता को मुम्बई से लेकर आई। पुलिस ने शाहरुख के खिलाफ दुष्कर्म करने एवं इंतजार, आरिफ के खिलाफ अपहरण व आबिद और अलीशेर पर शाहरुख का सहयोग करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस बुधवार सुबह विवाहिता का मेडिकल करवाएगी।