जिसमें एक व्यक्ति विधायक पूनिया को अश्लील गालियां निकाल रहा था व देख लेने की धमकी दे रहा था। उसने प्रदेश महासचिव सिधमुख निवासी सीताराम प्रजापत से बात की तथा तीनों वीडियो उनके पास भी आने बताए गए थे। इसके बाद वीडियो वायरल करने वाले का पता किया तो पता चला कि रवि कुमार सिहाग उम्र 22 वर्ष निवासी रामसरा ताल सिधमुख होना पाया गया। आरोपी रवि तथा एक अन्य व्यक्ति द्वारा इस प्रकार अश्लील गालियां निकाल कर विधायक का अपमान किया।
चॉकलेट समझकर खा गई कीडे मारने की दवा
सुजानगढ़. भूलवंश कीड़े-मकोड़े मारने की जहरीली दवा खा लेने से शुक्रवार दोपहर को एक किशोरी बेहोश हो गई। टांडा निवासी पूनम (16) ने सदर थाना पुलिस के एचसी महेन्द्रसिंह को बताया कि वह घर पर अकेली थी। कीड़े-मकोड़े मारने की दवा को भूल से चॉकलेट समझकर खा लिया। किशोरी को सरकारी अस्पताल में भर्ती करया गया। वह खतरे से बाहर बताई गई है।
सुजानगढ़. भूलवंश कीड़े-मकोड़े मारने की जहरीली दवा खा लेने से शुक्रवार दोपहर को एक किशोरी बेहोश हो गई। टांडा निवासी पूनम (16) ने सदर थाना पुलिस के एचसी महेन्द्रसिंह को बताया कि वह घर पर अकेली थी। कीड़े-मकोड़े मारने की दवा को भूल से चॉकलेट समझकर खा लिया। किशोरी को सरकारी अस्पताल में भर्ती करया गया। वह खतरे से बाहर बताई गई है।