scriptप्रयोगशाला तकनीशियनों ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध | Laboratory technicians protest by tying a black band | Patrika News

प्रयोगशाला तकनीशियनों ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

locationचुरूPublished: Oct 30, 2021 10:50:08 am

Submitted by:

Madhusudan Sharma

राजकीय चिकित्सालय में अखिल राजस्थान लैब तकनीशियन संघ के आह्वान पर प्रयोगशाला में कार्यरत समस्त कार्मिकों ने उनकी ओर से कराया गया मुकद्दमा पुलिस प्रशासन द्वारा दर्ज नहीं किए जाने के विरोध में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया

प्रयोगशाला तकनीशियनों ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

प्रयोगशाला तकनीशियनों ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

रतनगढ़. राजकीय चिकित्सालय में अखिल राजस्थान लैब तकनीशियन संघ के आह्वान पर प्रयोगशाला में कार्यरत समस्त कार्मिकों ने उनकी ओर से कराया गया मुकद्दमा पुलिस प्रशासन द्वारा दर्ज नहीं किए जाने के विरोध में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया गया। संघ के तहसील अध्यक्ष पवन कुमार माटोलिया, उपाध्यक्ष मदनगोपाल भार्गव, लैब तकनीशियन महेश सैनी, निर्मल कुमार महर्षि, तसलीम, आरिफ, जगदीश प्रसाद, मनोज कुमार सहित ब्लड बैंक के कार्मिक रतनलाल जाट, तैय्यब हुसैन, जयराज सिंह आदि ने काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया। गौरतलब हैकि 20 अक्टूबर को प्रयोगशाला में पालिकाध्यक्ष पति व उनके साथ आए 5-6 व्यक्तियों द्वारा कर्मचारियों से अभद्र व्यवहार कर अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया था। कार्मिकों ने चेतावनी दी है कि दोषियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई तो मजबूरन आन्दोलन तेज करना पड़ेगा।
सुजानगढ़. राजकीय उप जिला चिकित्सालय रतनगढ़ की प्रयोगशाला लैब कार्मिकों के साथ किए गए अशोभनीय व्यवहार व गाली गलौज के मामले में उचित कार्रवाही न होने पर शुक्रवार को अखिल राजस्थान लेबोरेट्री टेक्नीशियन कर्मचारी संघ के जिला शाखा के आह्वान पर स्थानीय अस्पताल के लैब टेक्नीशियन व अन्य कार्मिको ने काली पट्टी बांधकर कर कार्य विरोध जताया। जिला संरक्षक राजेश गौड़, छगनसिंह ढ़ाका, अशोक सोनी, अमित शर्मा, योगेश जांगिड़, महेश स्वामी, आदर्श स्वामी, अविनाश सामरिया, नवरतन, रामदयाल सोलेरा शामिल है।

ट्रेंडिंग वीडियो