भाई-भाई के बीच लाठी भाठा जंग
थाना क्षेत्र के गांव रैयाटुण्डा में गली व बाड़े के विवाद को लेकर दो सगे भाईयों के परिवार में लाठी-भाटा जंग हो गई।

साहवा. थाना क्षेत्र के गांव रैयाटुण्डा में गली व बाड़े के विवाद को लेकर दो सगे भाईयों के परिवार में लाठी-भाटा जंग हो गई। जिसमें जिसमें दोनों पक्षों के कई घायल हो गए। साहवा थानाधिकारी गोविन्दराम ने बताया कि शनिवार को गांव रैयाटुण्डा में दो सगे भाईयों के परिवारों के बीच घर व बाड़े की गली आदि को लेकर हुई आपसी मारपीट में एक परिवार के लोग सीधे मोहनी देवी चाचान सीएचएसी में उपचार के लिए पहुंचे। दूसरे पक्ष ने थाने में लिखित रिपोर्ट दी। जिन लोगों के चोट लगी हैं उनका प्राथमिक उपचार करवाया है तथा जो लोग सीधे स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे थे उनके पर्चा ब्यान के आधार पर दूसरे पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। शनिवार को गांव रैयाटुण्डा में जीवणराम व केशराराम दो सगे भाईयों के परिवार के बीच दोपहर को गली व बाड़े आदि को लेकर लाठी भाठा जंग हो गई जिसमें घायल हुए जीवणराम (70) शिवनारायण (35), जयसिंह (40) जाती जाट निवासी रैयाटुण्डा व महावीर सहारण (35) निवासी अमरासर आदि उपचार के लिए साहवा में राजकीय स्वास्थ्य केन्द्र आये जहां डा. रामेश्वरलाल भाकर व चिकित्साकर्मी बलबीर सिंह आदि ने प्राथमिक उपचार कर शिवनारायण, जयसिंह व महावीर के गंभीर चोट होने से अन्यत्र रैफर कर दिया। जीवणराम को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। वहीं दूसरे पक्ष के धर्मपाल (38) ने थाने में हाजिर होकर लिखित रिपोर्ट देकर जीवणराम, शिवनारायण, जयसिंह, कुम्भाराम व महावीर के घर का रास्ता रोक कर मारपीट करने, घर में पत्थर फैंकने व जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज करवाया है। श्रीमती मोहिनी देवी का चांद राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहवा में प्राथमिक उपचार के दौरान शिवनारायण पुत्र जीवणाराम ने पुलिस को दिए पर्चा बयान में आरोप लगाया कि उसके चाचा व परिवार के 4 महिलाओं सहित कुल 9 लोगों ने घर में घुसकर मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
अब पाइए अपने शहर ( Churu News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज