scriptअंधड़ से गिरे बिजली पोल, धूल का झरना | Lightning pole fell from the storm, a waterfall of dust | Patrika News

अंधड़ से गिरे बिजली पोल, धूल का झरना

locationचुरूPublished: Jun 14, 2021 09:58:16 am

Submitted by:

Madhusudan Sharma

भीषण गर्मी के बाद शनिवार शाम को मौसम बिगड़ गया एवं शाम 6.30 बजे धूल भरी आंधी गांवों मेंं पेड़ उखड़ गए व एक दर्जन से अधिक विद्युत पोल टूट कर क्षतिग्रस्त हो गए तथा हिसार रोड पर स्थित एक टाइल फैक्ट्री का टिन शेड उड़ गया।

अंधड़ से गिरे बिजली पोल, धूल का झरना

अंधड़ से गिरे बिजली पोल, धूल का झरना

सादुलपुर. भीषण गर्मी के बाद शनिवार शाम को मौसम बिगड़ गया एवं शाम 6.30 बजे धूल भरी आंधी गांवों मेंं पेड़ उखड़ गए व एक दर्जन से अधिक विद्युत पोल टूट कर क्षतिग्रस्त हो गए तथा हिसार रोड पर स्थित एक टाइल फैक्ट्री का टिन शेड उड़ गया। रविवार को तीन बार धूल भरी आंधी चली तथा बूंदाबांदी से मौसम सुहावना हो गया। सहायक अभियंता दिनेश यादव ने बताया कि गांव धानोठी बड़ी, गालड़, गोठया, घनाऊ, खुड्डी तथा शहरी क्षेत्र में दो विद्युत पोल कुल पन्द्रह पोल क्षतिग्रस्त हो गए। गालड़ और धनोठी में विद्युत आपूर्ति बाधित हुई। हिसार रोड स्थित इंटरलॉक फैक्ट्री में टीन शेड उड़ गया। सीमेंट गोदाम की पक्की छत जोधपुरी पट्टी टूट गई। खेरु बड़ी, कामाण,भाकरा, राघा बड़ी में बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे।
सुजानगढ़. मामूली आंधी के बाद रविवार को हुई साधारण बरसात से अनेक हिस्सो में पानी भर गया। तहसील कार्यालय के भू अभिलेख निरीक्षक असलम खां के अनुसार 16 एमएम बारिश दर्ज की गई। कम समय में तेज हुई बरसात से गांधी चौक, नलिया बास, झंवर रोड़, बागड़ा बास, चेम्बर रोड़, बाईपास, हरिजन बस्ती में पानी 5-6 घंटे भरा रहा। बरसात से बड़े नालो की सफाई कार्य प्रभावित रहा।
तारानगर. क्षेत्र में रविवार सुबह कुछ देर बूंदाबांदी हुई। बूंदाबांदी के बाद मौसम सुहावना हो गया जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। इससे पूर्व शनिवार देर शाम तेज अंधड़ व काली-पीली आंधी आई, जिससे आसमान में रेत का गुबार छा गया तथा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।
सांखू फोर्ट. पिछले तीन-चार दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से लोग बेहाल हो गए। रविवार को काली घटाए छाने से करीब साढ़े दस बजे रिमझिम बारिश से गर्मी से राहत मिली। आसमान से बूंदाबांदी गिरी।
सिधमुख. क्षेत्र में रविवार शुबह आठ बजे से नौ बजे तक आंधी व बूंदाबांदी आई फिर आधा घंटा जमकर बारिश हुई। बारिश के बाद कस्बे की कुछ गलियों में पानी भर गया। भीमसाना, ढाणी बड़ी, रामसराताल, रजपरिया, चैनपुरा बड़ा, चैनपुरा छोटा गांवों में अच्छी बरसात हुई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो