चुरू

Lock Down -इस गली में बाहरी लोगों के लिए प्रवेश बंद

शहर के वार्ड नंबर सात में मोहल्लेवासियों ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए पूरी गली को ही बंद कर दिया है। मोहल्लेवासियों संक्रमण से बचाव के चलते पूरी गली को ही बंद करने का निर्णय लिया गया है तथा जरुरत के समय परिवार का मुखिया या सदस्य सामान खरीदने के लिए जा सकते हैं। गली को बंद करने के लिए लिखा गया है कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए गली को बंद किया गया है।

चुरूApr 03, 2020 / 05:59 pm

Vijay

Lock Down -इस गली में बाहरी लोगों के लिए प्रवेश बंद

सादुलपुर (चूरू). शहर के वार्ड नंबर सात में मोहल्लेवासियों ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए पूरी गली को ही बंद कर दिया है। मोहल्लेवासियों संक्रमण से बचाव के चलते पूरी गली को ही बंद करने का निर्णय लिया गया है तथा जरुरत के समय परिवार का मुखिया या सदस्य सामान खरीदने के लिए जा सकते हैं। गली को बंद करने के लिए लिखा गया है कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए गली को बंद किया गया है। इसके अलावा बाहरी व्यक्तियों के लिए निषेध का बोर्ड भी लगाया गया है।
प्रधानमंत्री राहत कोष में 11 लाख, हिमाचल सरकार को आठ लाख
सादुलपुर. स्थानीय निवासी नंदकिशोर लुहारीवाला ने कोरोना वायरस की महामारी से निबटने के लिए प्रधानमंत्री केयर फंड में 11 लाख रुपए प्रदान किए हैं। इसके अलावा मनोज लुहारीवाला ने हिमाचल सरकार को आठ लाख दवाई आदि के लिए प्रदान किए हैं। गौरतलब है कि लुहारीवाला हिमाचल के बदी में कारोबार करता है। जिसके लिए उन्होंने हिमाचल सरकार को आठ लाख रूपए की सहयोग राषि प्रदान की है। वहीं षहर में भी लुहारीवाला को प्रमुख लोगों ने बधाई दी है।
आईजी ने किया शहर का निरीक्षण
चूरू. आईजी जोस मोहन गुरुवार को शहर का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। इस दौरान अधिकारियों से कानून व्यवस्थाओं की जानकारी ली। हालांकि व्यवस्थाओं को लेकर संतोष जाहिर किया गया। इस मौके पर एसपी तेजस्वनी गौतम, एएसपी योगेन्द्र फौजदार, सीओ सिटी सुखविन्द्रपाल सिंह आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.