scriptलोन के बहाने आए पिस्टल की नोक पर 12 मिनट में 15 किलो से ज्यादा सोना ले उड़े | Loot 15-kg Gold From Manappuram Gold Loan Finance in Churu | Patrika News

लोन के बहाने आए पिस्टल की नोक पर 12 मिनट में 15 किलो से ज्यादा सोना ले उड़े

locationचुरूPublished: Jun 14, 2021 07:45:00 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

चूरू के सबसे व्यस्ततम राम मंदिर रोड से करीब सौ मीटर की दूरी पर स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन फाइनेंस लिमिटेड में लोन लेने के बहाने घुसे चार युवक पिस्टल की नोक पर 12 मिनट में करीब 15 किलो 400 ग्राम सोना ले उड़े।

Loot 15-kg Gold From Manappuram Gold Loan Finance in Churu

चूरू के सबसे व्यस्ततम राम मंदिर रोड से करीब सौ मीटर की दूरी पर स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन फाइनेंस लिमिटेड में लोन लेने के बहाने घुसे चार युवक पिस्टल की नोक पर 12 मिनट में करीब 15 किलो 400 ग्राम सोना ले उड़े।

चूरू। शहर के सबसे व्यस्ततम राम मंदिर रोड से करीब सौ मीटर की दूरी पर स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन फाइनेंस लिमिटेड में लोन लेने के बहाने घुसे चार युवक पिस्टल की नोक पर 12 मिनट में करीब 15 किलो 400 ग्राम सोना ले उड़े। बदमाश आठ लाख 92 हजार रुपए नकद भी लूट ले गए। चारों युवक बाइक पर आए थे। लूटे गए सोने की कीमत करीब 5 करोड़ 6 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। लूट की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसपी नारायण टोगस, एएसपी योगेन्द्र फौजदार दल बल सहित मौके पर पहुंचे और जिलेभर में नाकाबंदी करवाई।
पुलिस की तत्परता से घटना के कुछ घंटों बाद ही दो बदमाशों को हरियाणा से दबोच लिया। इनके कब्जे से सोने से भरा एक बैग भी बरामद कर लिया गया है। मणप्पुरम गोल्ड लोन फाइनेंस लिमिटेड के ब्रांच मैनेजर प्रहलाद सैनी ने बताया कि सोमवार अपराह्न करीब तीन बजे चार युवक पहुंचे। इसमें से एक युवक फाइल लिए हुए था। युवक ब्रांच कर्मचारी के पास पहुंचा व सोने की अंगूठी दिखाते हुए लोन देने की बात कही। इस पर वहां मौजूद कर्मचारी अंगूठी की जांच करने लगा।
अचानक चारों युवकों ने पिस्टल निकाल कर कर्मचारियों के सिर पर तान दी। इस दौरान एक बदमाश ने ब्रांच का शटर नीचे कर दिया। बदमाशों ने सभी ब्रांच कर्मचारियों के फोन भी छीन लिए। बदमाशों ने बैंक में मौजूद महिला कर्मचारियों सहित अन्य के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। बाद में सभी को नीचे बैठाकर ब्रांच मैनेजर की कनपटी पर पिस्टल तानकर सेफ की चाबी देने को कहा।
लोन के बहाने आए पिस्टल की नोक पर 12 मिनट में 15 किलो से ज्यादा सोना ले उड़े
बैग में भरकर ले गए सोना व नकदी
लुटेरे पिस्टल की नोक पर सेफ खुलवाकर उसमें रखा करीब 15 किलो 400 ग्राम सोना व कैश काउंटर से 8 लाख 92 हजार रुपए नकद लूट ले गए। लूट के बाद बदमाशों ने पिस्टल दिखाते हुए कर्मचारियों को बाथरूम की तरफ जाने के लिए कहा। बाद में सभी को उसमें बंद कर दिया।
इनका कहना है…
दो लुटेरों को राउंड अप कर बैग भी बरामद कर लिया गया है। लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश अलग-अलग दिशाओं में भाग गए थे। अन्य की तलाश जारी है।
नारायण टोगस, पुलिस अधीक्षक चूरू
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो