चुरूPublished: Dec 27, 2021 07:56:03 pm
Madhusudan Sharma
जिला कलक्टर सांवरमल वर्मा ने कहा है कि विभिन्न विभागों के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि सरकार द्वारा प्रस्तावित विकास कार्यों में अनावश्यक विलंब नहीं हो।
चूरू. जिला कलक्टर सांवरमल वर्मा ने कहा है कि विभिन्न विभागों के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि सरकार द्वारा प्रस्तावित विकास कार्यों में अनावश्यक विलंब नहीं हो। कलक्टर सोमवार को आवश्यक सेवाओं की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सानिवि अधिशाषी अभियंता बीएल सोनी से कहा कि जयपुर रोड स्थित आरओबी के संचालन को लेकर उच्चाधिकारियों से संपर्क कर प्रकरण का निस्तारण करें। पूनिया कॉलोनी व अग्रसेन नगर फाटक के साथ-साथ राजगढ़-पिलानी रोड तथा सुजानगढ़ में सीकर-नोखा रोड पर प्रस्तावित आरओबी के संबंध में चल रही गतिविधियों में भी तेजी लाने के निर्देश दिए। कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियों से जिले की जलापूर्ति व्यवस्था पर समीक्षा की। कलक्टर ने जोधपुर डिस्कॉम के एसई एमएम सिंघवी से कहा कि वे यह सुनिश्चित करें कि डिस्कॉम अधिकारी आमजन की समस्याओं का संवेदनशीलता से समाधान करें। इस दौरान डिस्कॉम एसई एमएम सिंघवी, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता जेआर नायक, प्रोजेक्ट एसई राममूर्ति, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, सानिवि एक्सईएन बीएल सोनी सहित अधिकारीगण मौजूद थे।
इन्वेस्ट समिट में सुनिश्चित हो अधिकाधिक उद्यमियों की भागीदारी
चूरू. जिला कलक्टर सांवरमल वर्मा ने कहा है कि राज्य सरकार की खास पहल पर जिले में 11 जनवरी को होने वाले इन्वेस्ट समिट में अधिक से अधिक उद्यमियों की भागीदारी सुनिश्चित हो, यह हमारी कोशिश रहनी चाहिए। जिला कलक्टर सोमवार को अपने कक्ष में इन्वेस्ट समिट के सिलसिले में आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बैठक में उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों से कहा कि अपने-अपने विभाग से संबंधित उद्यमियों को सरकार की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दें और उन्हें निवेश के लिए प्रोत्साहित करें। यदि जिले में किसी भी प्रकार का निवेश आता है तो यह एक बेहतर बात है। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए उद्योग-धंधे जरूरी हैं और हमें यह कोशिश करनी चाहिए कि जिले में ज्यादा से ज्यादा उद्यमी आएं और अपने उद्योग स्थापित करें। उद्योग महाप्रबंधक नानूराम गहनोलिया ने अब तक की प्रगति से अवगत करवाया। इस दौरान एएसपी योगेंद्र फौजदार, कृषि उपनिदेशक दीपक कपिला, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डा.धनपत चौधरी, नगर परिषद के एएलआर धर्मपाल शर्मा, रीको के प्रबंधक एसके गुप्ता, डिस्कॉम एसई एमएम सिंघवी, सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।