scriptआरओबी को लेकर बैठक: लोगों ने बनाई रणनीति | Meeting regarding ROB: people made strategy | Patrika News

आरओबी को लेकर बैठक: लोगों ने बनाई रणनीति

locationचुरूPublished: May 22, 2022 10:00:43 am

Submitted by:

Madhusudan Sharma

चूरू-जयपुर रोड़ पर स्थित क्षतिग्रस्त ओवरब्रिज से भारी यातायात को बंद कर दिए जाने के बाद अब कॉलोनी के लोग मुखर हो चुके हैं। इसी क्रम में शनिवार को कॉलोनी के लोगों ने बैठक आयोजित की।

आरओबी को लेकर बैठक: लोगों ने बनाई रणनीति

आरओबी को लेकर बैठक: लोगों ने बनाई रणनीति

चूरू. चूरू-जयपुर रोड़ पर स्थित क्षतिग्रस्त ओवरब्रिज से भारी यातायात को बंद कर दिए जाने के बाद अब कॉलोनी के लोग मुखर हो चुके हैं। इसी क्रम में शनिवार को कॉलोनी के लोगों ने बैठक आयोजित की। इस दौरान लोगों ने कहा कि आरओबी को बड़े वाहनों के लिए बंद कर कॉलोनी के लोगों के साथ अन्याय किया गया है। ये आवागमन प्रशासन ने चंद समय के लिए बंद किया था, लेकिन ये अब स्थायी हो चुकी है। ऐसे में बड़े वाहनों के आवागमन के कारण कॉलोनी के लोगो को आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कॉलोनी के डॉ. रविकांत शर्मा ने बताया कि ये आरओबी 26 सितंबर 2018 को क्षतिग्रस्त हुआ था। जिसकी वजह से जयपुर रोड़ का संपूर्ण यातायात बाधित हो गया। जिला प्रशासन ने उक्त यातायात की अस्थायी वैकल्पिक व्यवस्था अग्रसेन नगर में से कर दी। इस वैकल्पिक व्यवस्था के कारण से अग्रसेन नगर, परशुराम नगर, ओम कॉलोनी, रेलवे कॉलोनी व रामसरा गांव के निवासी परेशान हैं। क्योंकि आए दिन रेल फाटक बंद रहने से जाम की स्थिति बनी रहती है। अग्रसेन नगर समग्र विकास समिति के अध्यक्ष बनवारी लाल शर्मा ने जयपुर आरओबी को शीघ्र ही बड़े वाहनों के लिए खोलने मांग की है। इस मौके पर संदीप शर्मा, रतन ङ्क्षसह शेखावत, सज्जन कुमार लाटा, धर्मपाल बीका, हरिप्रसाद फौजी, सुरेन्द्र पारीक, सज्जन ङ्क्षसह राठौड़, विनोद जांगिड़, सागरमल बजाड़, दिनेश पुरुसनानी, सुशील महर्षि, राजेन्द्र महर्षि, मदनलाल राजपुरोहित, कृष्ण कांत शर्मा, नवरतन महर्षि उपस्थित रहे। कॉलोनी के लोगों ने कहा कि इस आरओबी को खुलवाने के लिए मोहल्ले के लोगों ने 68 दिन के करीब धरना-प्रदर्शन किया लेकिन किसी ने भी इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया है। इस कारण अब लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भारी वाहनों के तेज गति से कॉलोनी के बीच में दौडऩे से लोगों को हर समय अनहोनी का डर लगा रहता है। इसलिए प्रशासन को भारी वाहनों का प्रवेश कॉलोनी में से बंद करने की मांग की है। बैठक में तय किया गया है कि यदि प्रशासन और सरकार की ओर से इस पर ध्यान नहीं दिया जाता है तो शीघ्र ही बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो