राजकीय सम्मान से मेघवाल का अंतिम संस्कार
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल का अंतिम संस्कार मंगलवार को राजकीय सम्मान के साथ किया गया। उनकी शव यात्रा जय निवास से रवाना हुई।

सुजानगढ़. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल का अंतिम संस्कार मंगलवार को राजकीय सम्मान के साथ किया गया। उनकी शव यात्रा जय निवास से रवाना हुई। शाम 4.06 बजे भोजलाई बास स्थित चापट्यिा श्मसान गृह में उनके पुत्र मनोजकुमार ने मुखाग्नि दी। उपनिरीक्षक राजीव रॉयल के नेतृत्व में पुलिस के 11 शस्त्रधारी जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर से सलामी दी। एएसपी परिश देशमुख की मौजूदगी में जवानो ने मेघवाल के शव से तिरंगा झंडा सम्मान पूर्वक समेटकर प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। इसके बाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष भंवरलाल पुजारी ने पार्टी का झंडा शव से उतारा और शव को चिता पर रख मुखाग्नि दी गई। जय निवास से निकली शवयात्रा में उनका शव वाहन में रखकर जब बस स्टेण्ड, काली माई मन्दिर, कोठारी रोड़, गांधी चौक, स्टेशन रोड़, पीसीबी स्कूल होकर श्मसान गृह तक पहुंचा। तब रास्ते में हजारों की संख्या में शामिल युवाओं से लेकर बुजुर्गों ने जयघोष किया। रास्ते में मास्टर भंवरलाल-अमर रहे, जब तक सूरज चांद रहेगा-भंवरलाल तेरा नाम रहेगा जैसे गगनभेदी से नारों से क्षेत्र को गुंजायमान कर दिया। घर से जब अन्तिम यात्रा रवाना हुई तो लोगों की आंखों से आंसू छलक पड़े। ऊर्जा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल, कला, साहित्य एवं संस्कृति मंत्री बीडी कल्ला ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से उनकी देह पर पुष्पचक्र अर्पित किया।
मंत्री-विधायक व अधिकारियों ने दी श्रद्धंाजलि
प्रदेश के वरिष्ठ व दंबग कांग्रेस नेता मेघवाल के शव पर कांग्रेस व भाजपा नेताओ ने पुष्प चक्र अप्रित कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी। केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल, पीसीसी अध्यक्ष व शिक्षामंत्री गोविन्द डोटासरा, परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास, ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला, चिकित्सा मंत्री डा. रघु शर्मा, उच्च शिक्षा मंत्री भंवरसिंह भाटी, राज्यमंत्री ममता भपेश, राज्यमंत्री टीकाराम जूली, वक्फ बोर्ड चेयरमैन खानुखां बुधवाली, सांसद राहुल कस्वा, प्रतिपक्ष उपनेता राजेन्द्रसिंह राठौड़, नरेन्द्र बुडानिया, कृष्णा पूनियां, विधायक अभिनेष महर्षि, मुकेश भाखर, खिलाड़ीलाल बैरवा, पूर्व मंत्री युनस खां, राजकुमार रिणवा, खेमाराम मेघवाल, हाजी मकबूल मण्डेलिया, रफीक मण्डेलिया, पुलिस महानिरीक्षक प्रफुल्लकुमार, जिला कलक्टर प्रदीप के गावड़े, एसपी पारिश देशमुख, एएसपी योगेन्द्र फौजदार व रामचन्द्र मूंड, सीएमएचओ डा. अजय चौधरी, सीताराम चौधरी, डीएसपी नरेन्द्रकुमार शर्मा, सरपंच कन्हैयालाल शर्मा, कांग्रेस नेता मनसुख गोदारा, रामसुख गोदारा, सिकन्दर अली खिलजी, इदरीश गौरी, बाबूलाल कुलदीप, रणजीत सिंह स्यानण, डा. रामेश्वर दुसाद सहित अनेक आईएएस, आईपीएस अधिकारियों ने पुष्प अर्पित किए। मेघवाल के निधन पर स्थानीय प्रमुख बाजार व बस स्टेण्ड पूर्णतया बंद रहे।
राजस्थान की राजनीति में छोड़ी अमिट छाप
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने इस मौके पर कहा कि मास्टर जी ने राजस्थान की राजनीति में अपनी अमिट छाप छोड़ी है। वे चाहे किसी भी मंच पर हों, जनता के हित की बात अवश्य करते थे। इस अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि मास्टर भंवरलाल मेघवाल सभी वर्गो को साथ लेकर चलने वाले नेता थे। उन्होंने समाज के कमजोर तबके को मजबूत करने के लिए काम किया। उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने निधन से अपूरणीय क्षति हुई है। केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल व सांसद राहुल कस्वां ने कहा कि मास्टर भंवरलाल मेघवाल कुशल व्यवहार के धनी थे, वे एक अच्छे राजनेता की तरह सभी से घुलमिल कर रहते थे। उप नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि मास्टर मेघवाल एक प्रबुद्ध राजनेता के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों में अग्रणी थे।
अब पाइए अपने शहर ( Churu News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज