चूरू. मौसम में आए बदलाव के बाद मौसम विभाग ने हीट वेव की चेतावनी दी है। विभाग की मानें तो गुरुवार को चूरू, नागौर, गंगानगर, हनुमानगढ़, जालौर, पाली में उष्ण लहर चलने की संभावना है। जबकि 13 व 14 मई को चूरू, बीकानेर, जैसलमेर जिले में अति उष्ण लहर चलेगी। इसी प्रकार 15 मई को बीकानेर, चूरू, बाडमेर, फाड़भेय, जोधपुर, जैसलमेर, श्रीगंगानगर, हनुभानगढ़, जालौर, नागौर जिलों में उष्ण लहर चलेगी।
चूरू. शहर की नई सड़क पर बुधवार दोपहर उस वक्त लोगो मे हड़कंप मच गया जब देखते ही देखते ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई। घटनाक्रम से एक बार की मौके पर हड़कंप मच गया लोगों ने नगर परिषद की दमकल को और डिस्कॉम को हादसे की जानकारी दी। स्वयं के स्तर पर ट्रांसफार्मर में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन सफल नहीं हो पाए। सूचना पर मौके पर पहुंचे विद्युत निगम के कार्मिकों ने विधुत आपूर्ति बंद की। इसके बाद मौके पर नगर परिषद की दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।