चुरू

विधायक बुडानिया ने की जनसुनवाई

विधायक नरेंद्र बुडानिया ने बुधवार को नगर पालिका में जनसुनवाई की। जनसुनवाई में लोगों ने नगर पालिका क्षेत्र में क्षतिग्रस्त सड़कें,नालियां,गड्ढे,साफ-सफाई,रोशनी,गन्दे व बरसाती पानी निकासी की समस्या से उन्हें अवगत कराते हुए उनका निराकरण करने की मांग की।

चुरूSep 24, 2020 / 01:38 pm

Madhusudan Sharma

विधायक बुडानिया ने की जनसुनवाई

तारानगर. विधायक नरेंद्र बुडानिया ने बुधवार को नगर पालिका में जनसुनवाई की। जनसुनवाई में लोगों ने नगर पालिका क्षेत्र में क्षतिग्रस्त सड़कें,नालियां,गड्ढे,साफ-सफाई,रोशनी,गन्दे व बरसाती पानी निकासी की समस्या से उन्हें अवगत कराते हुए उनका निराकरण करने की मांग की। कस्बे के वार्ड 9 के लोगों ने मुख्य बाजार स्थित उस जलाशय में वर्तमान कनेक्शन से अतिरिक्त पेयजल कनेक्शन नहीं जोडऩे की मांग विधायक बुडानिया से की। वार्ड 23 व 24 के लोगों ने विधायक बुडानिया को पेयजल समस्या से अवगत कराते हुए कहा कि करीबन 3 साल से उनके वार्ड में पानी की गंभीर समस्या चल रही है। उन्होंने पेयजल समस्या का समाधान करने की मांग की। भनीन गांव के ग्रामीणों ने विधायक बुडानिया को पेयजल समस्या से अवगत कराते हुए उन्हें नियमित पेयजल देने की मांग की। नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों ने वेतन दिलवाने, बकाया एरियर देने एवं आवास के लिए भूमि आवंटन करवाने की मांग की। लोगों ने कहा कि पालिका के अधिकारी व कर्मचारी लोगों की समस्याओं का निराकरण नहीं कर रहे है। कस्बे में अव्यवस्था फैली हुई है कई गली मोहल्लों में स्ट्रीट लाइट नहीं होने से लोगों को अंधेरे में रहना पड़ रहा है वहीं कहीं-कहीं स्ट्रीट लाइटें दिनभर भी जलती रहती है नगरपालिका कर्मचारी व संबंधित ठेकेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं। विधायक बुडानिया ने लोगों की समस्याएं सुनकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को लोगों की समस्याओं का तुरंत निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वे कस्बे में चल रही विभिन्न समस्याओं का जायजा लेकर लोगों से मिलकर समस्याओं का समाधान करने का हर संभव प्रयास करेंगे। विधायक बुडानिया ने कहा कि उन्होंने तारानगर तहसील के कई गांव में घर-घर नल कनेक्शन योजना स्वीकृत करवा कर लोगों की पेयजल समस्या का समाधान किया है। वे तारानगर विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में घर-घर पेयजल कनेक्शन योजना लागू करवाकर लोगों की पेयजल समस्या का स्थाई समाधान करेंगें। उन्होंने सीएचसी में चिकित्सकों की नियुक्ति सहित विभिन्न चिकित्सा सेवाओं का विस्तार करने की भी बात कही। विधायक बुडानिया ने गांव भनीन में 10 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण करवाने की भी घोषणा की। इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि वे सवेंदनशील होकर लोगों की समस्याओं का तत्काल समाधान करे। कार्य के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। इस मौके पर पुष्करदत्त इन्दौरिया, पूर्व पालिका अध्यक्ष जसवंत स्वामी, हरिसिंह बेनीवाल, कृष्ण सारण, सुरेंद्र सहारण, आरता कुमार, ईमीलाल प्रजापत, हेतराम किरोड़ीवाल, पन्नालाल कस्वा, भागीरथ भामी, याकूब तेली, मानसिंह सैनी, कुंदन सैनी, नगर पालिका ईओ सुल्तान सिंह तथा जोधपुर डिस्कॉम के एईएन शशिकांत कुलडिय़ा आदि अधिकारी, जनप्रतिनिधि तथा लोग मौजूद थे।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.