चुरू

कहीं कानूनविद से 10वीं पास का सीधा तो कहीं कानूनविदों व एमबीबीएस के बीच कांटे की टक्कर

विधायक बनने की चाह : साक्षर से लेकर वकील व एमबीबीएस भी मैदान में टक्कर

चुरूNov 29, 2018 / 10:13 pm

Rakesh gotam

कहीं कानूनविद से 10वीं पास का सीधा तो कहीं कानूनविदों व एमबीबीएस के बीच

राकेश कुमार गौतम

चूरू. विधानसभा चुनाव 2018 में कुल 78 उम्मीदवार विधायक बनने के लिए भाग्य आजमा रहे हैं। इसमें साक्षर से लेकर वकील, मास्टर, डॉक्टर आदि मैदान में हैं। चूरू में सबसे अधिक डिग्रीधारी भाजपा के राजेन्द्र राठौड़ हैं। चुनाव मैदान में उनको टक्कर दे रहे हैं 10वीं पास रफीक मंडेलिया। इनके बीच पेशेवर वरिष्ठ अधिवक्ता असगर खान भी कूद पड़े हैं। वहीं साक्षर सलीम गुर्जर भी यहां लगातार जोर आजमा रहे हैं।
 

तारानगर में एमडी व एमबीबीएस मैदान में

 

इसी प्रकार तारानगर विधानसभा क्षेत्र से दो एमबीबीएस निर्दलीय के रूप में चुनाव मैदान में हैं। कांग्रेस से बगावत कर एमबीबीएस, एमडी डा. चन्द्रशेखर बैद व पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल कॉलेज के सीनियर रेजीटेंड रहे डा. राहुल कस्वा भी निर्दलीय मैदान में हैं। यहां मुकाबला कानूनविद नरेन्द्र बुडानिया व स्नातक राकेश जांगिड़ व डा. बैद के बीच उलझ गया है।

रतनगढ़ में तीन कानून व एक वाणिज्य उम्मीदवार के बीच मुकाबला


इसी प्रकार रतनगढ़ में कुल चार उम्मीदवारों को बीच लड़ाई फंस गई है। राजकुमार रिणवा, अभिनेष महर्षि व पूसाराम गोदारा एलएलबी डिग्रीधारी हैं तो भंवरलाल पुजारी लेखाजोखा में दक्ष हैं। यहां चारों डिग्रीधारियों के बीच मुकाबला है। इसी प्रकार सरदारशहर में 10वीं पास भंवरलाल शर्मा का मुकाबाल लेखाजोखा में दक्ष कारोबारी अशोक पींचा से है। इधर, सादुलपुर में दो कानूनविद व एक स्नातक योग्यताधारी के बीच मुकाबला फंस गया है। सुजानगढ़ में बीकॉम प्रथम वर्ष पास खेमाराम मेघवाल का मुकाबला स्नातक शिक्षक भंवरलाल से है। यहां निर्दलीय एमए-बीएड संतोष मेघवाल दोनों का गणित बिगाड़ रही है।
 

चूरू में एलएलबी पास का 10वीं पास से संघर्ष


चूरू : राजेन्द्र राठौड़, भाजपा, एमए, एलएलबी, डीएलबी,
रफीक मंडेलिया कांग्रेस. 10वीं पास,
असगर खान, बसपा, बीए, एलएलबी,
देवेन्द्र जोशी एआरजेपी, एमएससी,
रामचन्द्र राजोतिया, आप, हायर सैकेन्डरी,
अरविंद, निर्दलीय, सीनियर सैकेन्डरी
भंवरलाल, बीएएसडी, साक्षर,
कमलकुमार सोनी, निर्दलयी, हायर सैकेन्डरी,
महेन्द्र नारायण पांडे, निर्दलयी, एमए ,
सलीम गुर्जर निर्दलीय, साक्षर,
ऊषा राठौड़, बीवीएचपी, सीनियर सैकेंडरी,
यूनस खान, निर्दलीय 10वीं पास

सुजानगढ़


खेमाराम मेघवाल, भाजपा, बीकॉम प्रथम वष
मास्टर भंवरलाल मेघवाल, कांग्रेस, स्नातक
रामेश्वर भाटी, निर्दलीय, स्नातक-सीपीएड
संतोष मेघवाल, निर्दलीय, एमए-बीएड
सीताराम, बसपा, पांचवी पास
विनोद खटीक, आरएसजेवीपी, 8वीं पास
दुलाराम, एआरजेपी, पांचवी पास
हीरालाल, निर्दलीय 12वीं

यहां डिग्रीधारियों में कांटे के मुकाबले


रतनगढ़


अभिनेष महर्षि, भाजपा, एमएए-एलएलबी
भंवरलाल पुजारी, कांग्रेस, बीकॉम प्रमथ वर्ष
राजकुमार रिणवा, निर्दलीय, बीकॉम-एलएलबी
पूसाराम गोदारा, निर्दलीय, बीकॉम-एलएलबी
अमरचन्द, आप, उच्च प्राथमिक
अशोक सिंह निर्दलीय, बीए, द्वितीय वर्ष पास
अशोक कुमार निर्दलीय, 8वीं
बंशीलाल, एआरजेपी, स्नातक
दौलतराम पैंसिया, जेडीयू, बीकॉम
हेमंत कुमार, बसपा, 12वीं
जितेन्द्र भार्गव, आरपीएल, उच्च प्राथमिक
ओम प्रकाश, एपीओआई, साक्षर
पंकज कुमार, बीएमयूपी, डिप्लोमा
पवित्रा देवी, आरएलटीपी, साक्षर
रोहताश कुमार, निर्दलीय, एमए
शमशेरसिंह, बीवीएचपी, साक्षर
संजय, निर्दलीय,

तारानगर


डा. सीएस बैद, निर्दलीय, एमबीबीएस, एमडी
नरेन्द्र बुडानिया, कांग्रेस, बीएससी- एलएलबी
राकेश जांगिड़, भाजपा, बीए,
द्वितीय वर्ष
डा. राहुल कस्वा, निर्दलीय, एमबीबीएस
निर्मल प्रजापत, सीपीएम, बीए, एलएलबी
रमेश कुमार, निर्दलीय, बीकॉम व आयुर्वेद रत्न
तिलोकाराम कस्वा, निर्दलीय,10वीं
अलीशेर खान, बसपा, बीए, एमडीएस
अमरजीत, निर्दलीय, 10वीं
अनुपालसिंह, केआरजेएपी, 10वीं
भोजराज, आप,10वीं
बिश्नाराम, बीएसडी, बीए
बुद्धराम, बीएमयूपी, 10वीं
होशियारसिंह, डीकेडी, बीए
नाथूङ्क्षसह, निर्दलीय, एमए
वीरेन्द्रसिंह, निर्दलीय 10वीं

सरदारशहर मे 10वीं पास का बीकॉम पास से मुकाबला


सरदारशहर


भंवरलाल शर्मा, कांग्रेस, 10वीं
अशोक पींचा, भाजपा, बीकॉम
बलदेव, आरएलटीपी, स्नातक
भूपेन्द्रङ्क्षसह, निर्दलीय, शिक्षित
छगनलाल चौधरी, सीपीएम, बीए
हरीश कुमार जांगिड़, निर्दलीय, डी फार्मा
हीरालाल, सीपीआई, 10वीं
इमरान खान, निर्दलीय, शिक्षित
करणीसिंह, निर्दलीय बीए
ओमकार, बसपा, ७वीं
राजेन्द्र प्रसाद, एनपीएसएफ, एमए
सांवरमल, निर्दलीय, 10वीं
विनोद, एआरजेपी, ९वीं

सादुलपुर


मनोज न्यांगली, बसपा, बीए-एलएलबी
रामङ्क्षसह कस्वा, भाजपा, बीए-एलएलबी
कृष्णा पूनिया, कांग्रेस, बीए
भगत सिंह, सीपीएम, शिक्षा, शपथ पत्र में कुछ नहीं लिखा
राजपाल, आप, 12वीं
राजेन्द्रसिंह, बीवीएचपी
विमल, एआरजेपी, बीए
अजीतसिंह, निर्दलीय, बीए
कृष्णा पूनिया, निर्दलीय, निरक्षर
नरेन्द्रसिंह तंवर, निर्दलीय, बीए-एलएलबी
मनोज कुमार, निर्दलीय एमए
मनोज कुमार, निर्दलीय,10वीं

Home / Churu / कहीं कानूनविद से 10वीं पास का सीधा तो कहीं कानूनविदों व एमबीबीएस के बीच कांटे की टक्कर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.