scriptCHURU NEWS- गेम खेलते समय अचानक फटा मोबाइल, आधा दर्जन लोग झुलसे | Mobile suddenly exploded while playing the game, half a dozen people w | Patrika News

CHURU NEWS- गेम खेलते समय अचानक फटा मोबाइल, आधा दर्जन लोग झुलसे

locationचुरूPublished: Aug 16, 2022 01:15:08 pm

Submitted by:

Vijay

चूरू. जिले के साहवा के पास जातरूओं से भरे मिनी ट्रक में शनिवार मध्यरात्रि मोबाइल फटने से आग लग गई। हादसे में बच्चों सहित 6 लोग झुलस गए। जिन्हे पहले साहवा सीएचसी लाया गया जहां से उन्हे चूरू के राजकीय भरतिया जिला अस्पताल रैफर किया गया। सभी घायल दक्षिणपुरी दिल्ली के निवासी बताए गए।

CHURU NEWS- गेम खेलते समय अचानक फटा मोबाइल, आधा दर्जन लोग झुलसे

CHURU NEWS- गेम खेलते समय अचानक फटा मोबाइल, आधा दर्जन लोग झुलसे

जातरूओं से भरे मिनी ट्रक में हुआ हादसा

सभी घायल दक्षिणपुरी दिल्ली के निवासी बताए गए
चूरू. जिले के साहवा के पास जातरूओं से भरे मिनी ट्रक में शनिवार मध्यरात्रि मोबाइल फटने से आग लग गई। हादसे में बच्चों सहित 6 लोग झुलस गए। जिन्हे पहले साहवा सीएचसी लाया गया जहां से उन्हे चूरू के राजकीय भरतिया जिला अस्पताल रैफर किया गया। सभी घायल दक्षिणपुरी दिल्ली के निवासी बताए गए।
यह हादसा उस वक्त हुआ जब दिल्ली के जातरू मिनी ट्रक से पहले चूरू जिले ददरेवा पहुंचे। जहां गोगाजी की जन्मस्थली पहुंचे, धोक लगाने के बाद रात को वह मिनी ट्रक से गोगामेडी के रवाना हुए। मिनी ट्रक के पीछे फोम के गद्दे आदि लगाकर जातरूओं को बिठाया गया था। तारानगर तहसील के साहवा कस्बे के पास मिनी ट्रक में 14 वर्षीय बालक अनिकेत मोबाइल पर गेम खेल रहा था। अचानक धमाके के साथ मोबाइल जल उठा। जलता हुआ मोबाइल, ट्रक में बिछाये गद्दों पर गिर गया। जिसके चलते गद्दों ने आग पकड ली। आग लगने से जातरूओं में अफरा तफरी मच गई। आग की चपेट में 14 वर्षीय अनिकेत, 12 वर्षीय भूमिका, 40 वर्षीय रामवती आकर गम्भीर रूप से झुलस गए। इन्हे बचाने के चक्कर में सुरज सहित तीन व्यक्ति भी आग की चपेट में आकर झुलस गए। समय रहते किसी तरह लोगों की सहायता से आग पर काबू पा लिया गया वरना बडे हादसे की सम्भावना से इंकार नहीं किया जा सकता। ट्रक में करीब 35 जातरू सवार थे। आग में झुलसे 6 जनों को पहले साहवा सीएचसी लाया गया जहां से उन्हे चूरू के राजकीय भरतिया जिला अस्पताल लाया गया।
कोरोना जांच के लिए जिला कारागृह में 227 सैम्पल
चूरू. कोरोना के बढ़ते मामलों के मध्यनजर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा के निर्देशानुसार जिले में कोरोना जांच बढ़ाई गई है। खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जगदीश ङ्क्षसह भाटी ने बताया कि रविवार को जिला कारागृह से बंदियों और कर्मचारियों के 227 नमूने लिए गए। आने वाले दिनों में भी कोरोना जांच की संख्या बढ़ाई जाएंगी ताकि किसी भी प्रकार का संक्रमण फैलने पर नियंत्रण लगाया जा सके। उन्होंने आमजन से अनुरोध किया है कि किसी भी प्रकार के कोरोना से संबंधित लक्षण सामने आने पर अपना सैंपल अवश्य दें और जरूरी एहतियात बरतें। उन्होंने बताया कि स्थिति गंभीर हो, इससे पहले ही यदि हम सतर्क और सावधान रहते हैं तो इससे अच्छा और कुछ नहीं हो सकता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो