सादुलपुर. हाई टेंशन बिजली के चोरी के तारों सहित पिकअप जीप जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी कृष्ण कुमार बलौदा ने बताया कि पुलिस ने लगभग छह क्विंटल बिजली के तार बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस उपनिरीक्षक देवी सहाय, कॉन्स्टेबल पवन कुमार, संदीप कुमार, राजेश आदि गश्त करते हुए तारानगर पुलिया के पास पहुंचे। इसी दौरान तारानगर की ओर से आ रहे पिकअप चालक को रूकने का इशारा किया। चालक ने पुलिस को देखकर गाड़ी को रोक दिया, लेकिन अचानक उसमें बैठे दो लोग उतरकर भागने लगे। घेराबंदी कर पकड़ लिया। नाम पता पूछा तो दोनों घबरा गए एवं संतोषजनक जवाब नहीं दिया। बाद में चालक ने अपना नाम दिलीप सिंह राजपूत उम्र 35 साल निवासी सात्युं पुलिस थाना तारानगर तथा दूसरे ने अपना नाम मोहम्मद जावेद जाती लुहार मुसलमान उम्र 30 वर्ष वार्ड 14 तारानगर बताया। भागने का कारण पूछा तो दोनों ने पिकअप में चोरी हुए हाई टेंशन बिजली के तार होना बताया। तलाशी ली तो लगभग छह क्विंटल बिजली के चोरी हुए तार बरामद किए। पूछताछ में आरोपियों ने उक्त तार गांव भामाशी के विजयपाल जाट से चोरी के लेने बताए है।
सुजानगढ़.चरला सरपंच संतोष गोदारा सहित कई अन्य सरपंचो ने फर्जी हस्ताक्षर करने का आरोप लगाकर शिकायत को गलत करार दिया है। गोदारा ने जिला कलक्टर को पत्र लिखकर कहा है कि मुख्यमंत्री के नाम विधायक मनोज मेघवाल को सौंपे ज्ञापन में मुख्य कार्यकारी अधिकारी की शिकायत में उनके हस्ताक्षर फर्जी किए है। हस्ताक्षरो की जांच कराने की मांग की है।