चुरूPublished: Jan 31, 2023 11:56:38 am
Madhusudan Sharma
राज्य का सबसे बड़ा विभाग व अधिक कार्मिकों वाले शिक्षा विभाग में तृतीय श्रेणी शिक्षकों को छोड़कर सभी संवर्गों के छह माह में 25 हजार से ज्यादा स्थानांतरण किए गए। लेकिन राज्य सरकार नीति के बहाने तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले नहीं कर रहीं है।
चूरू. राज्य का सबसे बड़ा विभाग व अधिक कार्मिकों वाले शिक्षा विभाग में तृतीय श्रेणी शिक्षकों को छोड़कर सभी संवर्गों के छह माह में 25 हजार से ज्यादा स्थानांतरण किए गए। लेकिन राज्य सरकार नीति के बहाने तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले नहीं कर रहीं है। इस शिक्षा सत्र में 15 जनवरी तक अकेले शिक्षा निदेशालय के स्तर पर प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य, व्याख्याता सभी विषय और वरिष्ठ अध्यापकों की 120 तबादला सूचियां जारी की गई हैं। इनमें 16 हजार से ज्यादा कार्मिकों के स्थानांतरण किए गए। वहीं शिक्षा विभाग में मंडल स्तर पर 9 मंडलों में करीब नौ हजार से ज्यादा शिक्षकों और अन्य सभी संवर्ग के कार्मिकों के तबादले किए गए है। राज्य सरकार ने 15 जनवरी से तबादलों पर रोक लगा दी है। लेकिन अपनें चहेतों को फायदा देने के लिए रोक लगने के बाद भी बैक डेट में अब तक चार हजार से अधिक शिक्षकों व अन्य संवर्ग कार्मिकों की तबादला सूचियां जारी की गई हैं। गौरतलब है अगस्त 2021 में तृतीय श्रेणी शिक्षकों से तबादलों के लिए आवेदन लिए थे। जिसमें राज्य के 85 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों ने शाला दर्पण के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किए थे, लेकिन 17 माह बाद इनके तबादले कब होंगे कोई पता ही नही है। चालू शिक्षा सत्र में निदेशालय से पहला तबादला आदेश 28 जुलाई 2022 को प्राचार्य की तबादला सूची के रूप में सामने आया। इसके बाद 18 सितम्बर 2022 को व्याख्याताओं की पहली तबादला सूची जारी की गई। 15 जनवरी 2023 के बाद तबादलों पर रोक लगा दी। अभी भी 12 जनवरी की तारीख में तबादला सूचियां जारी हो रही हैं।
पद कितने तबादले हुए (संख्या)
प्रधानाचार्य 4582
उप प्रधानाचार्य 1092
व्याख्याता 8187
व. अ. 2062
मंत्रालयिक कर्म. 98
निदेशालय स्तर पर तबादले : 16021
मंडल स्तर पर स्थानांतरण : 9000
कुल : (25 हजार 21 तबादले हुए)
इनका कहना है
राज्य सरकार ने शिक्षा विभाग में सभी कैडर के बंफर तबादले कर दिए हैं। दूसरी ओर सरकार राज्य के 85 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षक जो 17 माह से तबादले का इंतजार कर रहें है। तृतीय श्रेणी शिक्षक भी राज्य के कर्मचारी हैं। राज्य सरकार इनके भी तबादले करके तृतीय श्रेणी शिक्षक व उनके परिवारजनों को राहत प्रदान करें। नहीं तो राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।
मोहर सिंह सलावद, प्रदेशाध्यक्ष, शिक्षक संघ रेसटा ,राजस्थान।