scriptविधायक पं. शर्मा का 50 से अधिक संस्थाओं ने किया सम्मान | More than 50 institutions honored by MLA Pt Sharma | Patrika News

विधायक पं. शर्मा का 50 से अधिक संस्थाओं ने किया सम्मान

locationचुरूPublished: Apr 17, 2018 10:56:06 pm

Submitted by:

Rakesh gotam

73वें जन्मदिवस मनाया, 1371 जनों ने किया रक्तदान

churu news

churu photo

सरदारशहर.

विधानसभा में 30 वर्ष से क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले विधायक पंडित भंवरलाल शर्मा का 73 वां जन्म दिन मंगलवार को सेठ भंवरलाल दूगड़ आयुर्वेद विश्वभरती में एक महोत्सव के रूप में मनाया।

मुस्लिम समाज की ओर से चांदी का मुकुट व चांदी का परसा व जाट समाज ने हल भेंट कर शर्मा का सम्मान किया। जन्म दिन पर 50 से अधिक संस्थाओं ने शर्मा का सम्मान किया। मुख्य अतिथि डा. श्यामसुन्दर लाटा, गांधी विद्या मंदिर के अध्यक्ष कनकमल दूगड़, दिल्ली कांग्रेस के उपाध्यक्ष शंभुदयाल शर्मा, गोविन्द महनसरिया व रियाजत खान, हमीदा बेगम, कल्याणसिंह शेखावत, रमेश इन्दौरिया व कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भंवरलाल पुजारी ने विचार व्यक्त किए।
स्कूटी व ट्राईसाइकिल बांटी


उद्योगपति मूलचंद विकास कुमार मालू परिवार व सालासर के हंसराज पुजारी की ओर से स्कूटी व ट्राई साइकिल वितरित की गई। गांधी विद्या मंदिर के अध्यक्ष कनकमल दूगड़, बीकानेर जिला जज डा. श्यामसुन्दर लाटा, हंसराज पुजारी, प्रतिपक्ष के नेता राजकरण चौधरी, व्यापार एवं उद्योग मण्डल के अध्यक्ष शिवभगवान सैनी, ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष पूनमचन्द पारीक, व्यापार एवं उद्योग संघ के अध्यक्ष शिवरतन सर्राफ, उपाध्यक्ष प्रभूराम पूनिया, भूमि विकास बैंक के चेयरमैन ईशरराम डूडी, कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष अनिल शर्मा, ताराचन्द सारण, सुरेश तिवाड़ी आदि मौजूद थे।

शिविर में कराया उपचार
जन्मोत्सव आयोजन समिति, रोटरी क्लब सरदारशहर ईस्ट एवं सेठ भंवरलाल दूगड़ आयुर्वेद विश्वभारती की ओर से जन्म दिन पर आयुर्वेद विश्व भारती में आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर में सैकड़ों रोगी लाभान्वित हुए। शिविर में प्रेरणा मंच के अध्यक्ष हंसराज सिद्ध, ऑटो यूनियन के अध्यक्ष जितेन्द्र राजवी, रोटरी क्लब के अध्यक्ष पन्नालाल डागा, ताराचन्द सैनी, शेर मोहम्मद बिसायती, बशीर खोखर, मनफूल खां फौजी, रणजीत डागा, डा. सलीम फतेहपुरिया, फारूक, केशरी शर्मा, मोहनलाल चौधरी, एडवोकेट राजेन्द्र राजपुरोहित, पतराम जाखड़, बाबू खां आसलसर, रक्तदान समिति के जिला संयोजक गणेशदास स्वामी ने सहयोग किया। शिविर में 1371 जनों ने किया रक्तदान किया।
39 जनों ने किया रक्तदान


सुजानगढ़.

लॉयन्स चेरिटेबल ट्रस्ट परिसर में मंगलवार को जिला प्रमुख रहे रामदेव ढ़ाका की पुण्य तिथि पर रक्तदान शिविर व श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजक डा. घनश्यामनाथ कच्छावा ने बताया कि शिविर में 39 रक्तदाताओ ने रक्तदान किया।
रामदेव ढाका स्मृति प्रन्यास के तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर से पहले श्रद्धाजंली सभा हुई। जिसकी अध्यक्षता करते डा. मधुसूदन शर्मा ने ढाका राजनैतिक क्षेत्र के एक रचनात्मक विचारक थे। मुख्य अतिथि एसडीएम दीनदयाल बाकोलिया ने कहा कि ढाका का जीवन परमार्थी था। तनसुखराय रामपुरिया ने आयोजकीय पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में सहकारी प्रबंध संस्था के निदेशक डा. किशोरकुमार ने आभार जताया। इस मौके पर विद्याधर पारीक, पूसाराम चंदेलिया, शंकर सामरिया आदि ने विचार व्यक्त किए। इन्द्रा ढाका, ताराचन्द सहारण, अमरचन्द राव, एडवोकेट हेमन्त शर्मा, तिलोक जाखड़, भागीरथ ढुकिया, अन्नाराम गोदारा, हरीश ढाका, विजयपाल, सुनीता बेनीवाल ने अतिथियों का स्वागत किया। शिविर का पीएमओ डा. एनके प्रधान, कवयित्री डा. साधना प्रधान, जिप सदस्य गिरधारी सिहाग, मोहनलाल मेघवाल व गोरखाराम पूनिया ने अवलोकन किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो