scriptजिले में दो दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतें व दो पंचायत समिति बनेगी | More than two dozen Gram Panchayats will be formed in the district | Patrika News

जिले में दो दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतें व दो पंचायत समिति बनेगी

locationचुरूPublished: Jun 14, 2019 11:09:40 am

Submitted by:

Madhusudan Sharma

सरकार के आदेश के बाद ग्राम पंचायतों व पंचायत समितियों के पुनर्गठन के लिए जिला प्रशासन ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। आदेश के मुताबिक कार्य हुआ तो जिले में दो दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतें व दो पंचायत समितियां नई बन सकती हैं।

churu news

जिले में दो दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतें व दो पंचायत समिति बनेगी

चूरू. सरकार के आदेश के बाद ग्राम पंचायतों व पंचायत समितियों के पुनर्गठन के लिए जिला प्रशासन ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। आदेश के मुताबिक कार्य हुआ तो जिले में दो दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतें व दो पंचायत समितियां नई बन सकती हैं। चूंकि जिले में छह हजार की आबादी से अधिक दर्जनों ग्राम पंचायतें हैं। वहीं 50 या इससे अधिक ग्राम पंचायतों की दो पंचायत समितियां हैं। ऐसे में यदि 25 ग्राम पंचायतों पर एक पंचायत समिति का फार्मूला लागू हुआ तो राजगढ़ व सरदारशहर में एक-एक और पंचायत समिति बनेगी। आदेश के मुताबिक अब 4000 से लेकर 6500 की आबादी पर एक ग्राम पंचायत का गठन होगा। जिले में ऐसी कई ग्राम पंचायतें हैं जिसमें आबादी आठ हजार से अधिक है। जिन ग्राम पंचायतों में एक ही गांव है उनमें कोई परिवर्तन नहीं होगा। बदलाव उन्ही ग्राम पंचायतों में होगा जिनमें तीन या चार गांवों को मिलाकर ग्राम पंचायत का गठन किया गया है। हालांकि गठन की प्रक्रिया अभी शुरूआती चरण में है इसका फाइनल ड्राफ्ट के अनुमोदन के बाद होगा।
जनगणना 2011 के मुताबिक इन गांवों की आबादी चार हजार से अधिक
सरदारशहर पंचायत समिति
मालसर 4416
राजासर बीकान4388
जैतसीसर 4323
सिमला 4210
बरजांगसर 4192
अजीतसर 4168

पंस, राजगढ़
सिधमुख 7767
ददरेवा 7199
सांखू 5728
चांदगोठी 5549
रामपुरा 4495
नेशल 4160
भैंसली 4024
पंचायत समिति चूरू
दूधावाखारा 6240
झारिया 5070
पीथीसर 5059
घांघू 4362
बूंटिया 4126

पंचायत समिति रतनगढ़
पडि़हारा 11506
लाछड़सर 9459
दाउदसर 6445
परसनेऊ 48 69
गोगासर 4402
भाणूदा 406 1
बीदावतान

बीदासर पंचायत समिति
सांडवा 10753
चाड़वास 6945
पारेवड़ा 6501
इंयारा 5845
जोगलसर 5525
लालगढ़ 5469
बम्बू 4965
उंटालड़ 4219
बाड़सर 4178
बैरासर 4162
उडवाला 4080
सुजानगढ़ पंचायत समिति
गोपालपुरा 6156
सालासर 5914
शोभासर 5772
जैतासर 5631
जोगलिया 5203
कानूता 5016
मलसीसर 4845
बाघसरा
आथुणा 4356
गेडाप 4286
मूंधड़ा 4220

तारानगर पंचायत समिति
साहवा 14841
बुचावास 8490
सात्यूं 8142
राजपुरा 7690
धीरवासबड़ा 6867
बांय 6005
भालेरी 5860
कोहिणा 4396
पुनसीसर 4283
(इनमे बदलाव की संभावना अधिक)
जानिए कहां कितनी ग्राम पंचायतें
पंचायत समिति ग्राम पंचायते
राजगढ़ 56
सरदारशहर 50
चूरू 35
रतनगढ़ 33
तारानगर 29
सुजानगढ़ 29
बीदासर 22

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो