चुरू

सांसद बोले- भूजल स्थिति सुधारने के लिए करें विशेष प्रावधान

सांसद राहुल कस्वां ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से उनके दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात कर अनेक समस्याओं से अवगत कराया। सांसद ने बताया की मंत्रालय ने राजस्थान के लिए इस वर्ष 5500 करोड़ रुपए की राशि नल से जल कनेक्शन करने के लिए जारी की है।

चुरूFeb 10, 2021 / 01:52 pm

Madhusudan Sharma

सांसद बोले- भूजल स्थिति सुधारने के लिए करें विशेष प्रावधान

चूरू. सांसद राहुल कस्वां ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से उनके दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात कर अनेक समस्याओं से अवगत कराया। सांसद ने बताया की मंत्रालय ने राजस्थान के लिए इस वर्ष 5500 करोड़ रुपए की राशि नल से जल कनेक्शन करने के लिए जारी की है। चूरू लोकसभा क्षेत्र में अत्यधिक गर्मी होने की वजह से पानी की काफी दिक्कत रहती ही हैं। इस योजना के क्रियान्वन से क्षेत्र के आमजन को फायदा मिलेगा। चूरू लोकसभा क्षेत्र में इस योजना पर पहले चरण के तहत कार्य शुरू हो गया हैं। इस योजना का काम शीघ्र करवाने की मांग की है ताकि लोगो ंको लाभ मिल सके। सांसद ने जल शक्ति मंत्रालय की एक अन्य योजना अटल भूजल मिशन पर भी चर्चा की। उन्होंने बताया इस योजना में चूरू जिला भी चयनित है। विकट परिस्थितियों में जूझ रहे चूरू जिले के लिए विशेष योजना बनाई जाए ताकि भूजल स्तर उपर आ सके। इस पर मंत्री शेखावत ने इस पर शीघ्र कार्य करने का आश्वासन दिया।
सांसद ने उठाया नोहर भादरा के बकाया बीमा क्लेम का मुद्दा
सांसद राहुल कस्वां ने संसद में नोहर व भादरा तहसील के खरीफ 2019 व रबी 19-20 का मुद्दा उठाया। सांसद ने बताया की नोहर व भादरा के 23 पंचायतों में पिछले काफी समय से खरीफ 2019 का क्लेम बकाया हैं, बाकि क्षेत्र के किसानों को तो उनका क्लेम मिल गया हैं लेकिन इस क्षेत्र में अभी तक बकाया चल रहा हैं। ओलावृष्टि की वजह से इसी क्षेत्र के लगभग 9 हजार किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा था। रबी 2019-20 का भी काफी किसानों का बीमा क्लेम इस क्षेत्र का रोक लिया हैं। उन्होंने सदन के माध्यम से कृषि मंत्रालय से क्षेत्र के किसानों का बकाया बीमा क्लेम जारी करने की मांग की है।

Home / Churu / सांसद बोले- भूजल स्थिति सुधारने के लिए करें विशेष प्रावधान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.