तारानगर. एसएफआई कार्यकर्ताओं ने उपखंड अधिकारी सुभाष भडिय़ा को ज्ञापन देकर राजपुरा गांव के पंकज प्रजापत हत्या के मामले की उच्च स्तरीय जांच कराकर उनके परिवार वालों को न्याय दिलवाने की मांग की है। ज्ञापन में कार्यकर्ताओं ने बताया कि गांव राजपुरा निवासी 15 वर्षीय पंकज प्रजापत करीब डेढ़ माह पूर्व लापता हुआ था जिसका शव सोमवार को गांव राजपुरा के खंदेड़ की मिट्टी में दबा हुआ मिला। इससे जाहिर होता है कि उसकी हत्या की गई। कार्यकर्ताओं ने पंकज प्रजापत के हत्या के मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाकर मामले का खुलासा करने, हत्यारों को गिरफ्तार कर पीडि़त परिवार को न्याय दिलवाने एवं उन्हें आर्थिक सहायता दिलवाने की मांग की है। एसएफआई के जिलाध्यक्ष नितेश उपाध्याय, तहसील अध्यक्ष सौरभ बुंदेला, आदि कार्यकर्ता ज्ञापन देने वालों में शामिल थे।