scriptNeither Janadhar nor bank account, how to get the amount of uniform | ना जनाधार ना बैंक खाते, कैसे मिले यूनिफॉर्म की राशि | Patrika News

ना जनाधार ना बैंक खाते, कैसे मिले यूनिफॉर्म की राशि

locationचुरूPublished: Nov 19, 2022 09:40:12 am

Submitted by:

Madhusudan Sharma

सरकार ने वर्ष 2021-22 की बजट घोषणा में राज्य के सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से 8वीं तक अध्ययनरत विद्यार्थियों को नि:शुल्क यूनिफॉर्म राशि देने की घोषणा की थी। लेकिन सरकार की ये योजना पहले कपड़े व सिलाई की राशि कम होने से कंपनियों ने टेंडर लेने में रूचि नहीं दिखाई।

ना जनाधार ना बैंक खाते, कैसे मिले यूनिफॉर्म की राशि
ना जनाधार ना बैंक खाते, कैसे मिले यूनिफॉर्म की राशि

मधुसूदन शर्मा
चूरू. सरकार ने वर्ष 2021-22 की बजट घोषणा में राज्य के सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से 8वीं तक अध्ययनरत विद्यार्थियों को नि:शुल्क यूनिफॉर्म राशि देने की घोषणा की थी। लेकिन सरकार की ये योजना पहले कपड़े व सिलाई की राशि कम होने से कंपनियों ने टेंडर लेने में रूचि नहीं दिखाई। अब जब विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म देने की प्रक्रिया पूरी हुई तो विभाग की शाला दर्पण पर प्रत्येक बच्चे के खाता संख्या प्रविष्ट करने के आदेश से यूनिफॉर्म उपलब्ध कराने की प्रक्रिया लम्बी होती जा रही है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.