scriptन मास्क न सोशल डिस्टेंसिंग की पालना | Neither the mask nor the cradle of social distancing | Patrika News

न मास्क न सोशल डिस्टेंसिंग की पालना

locationचुरूPublished: Aug 10, 2020 10:52:09 am

Submitted by:

Madhusudan Sharma

शहर में अब कोरोना संक्रमण को लेकर मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं की जा रही है।

न मास्क न सोशल डिस्टेंसिंग की पालना

न मास्क न सोशल डिस्टेंसिंग की पालना

सुजानगढ़. शहर में अब कोरोना संक्रमण को लेकर मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं की जा रही है। इसलिए एक पखवाड़े पहले संक्रमितों का ग्राफ अचानक आसमान छू गया है। हाथों को धोने व सैनेटाइजर करने का नियम भी लोगों ने बिसरा दिया है। खासकर वहां जहां उपखण्ड से सबसे बड़े अधिकारी एसडीएम निवास स्थान के समीप ही कृषि उपजमंडी समिति के अधीन संचालित सब्जी मंडी में सुबह 5 से 8 बजे तक सैंकड़ो की संख्या में क्रेता-विक्रेता एकत्रित होते हैं। जहां पर लॉकडाउन एडवाइजरी की प्रतिदिन धज्जियां उड़ रही है लेकिन कभी भी जुर्माना वसूली का डंडा नहीं चला। लॉकडाउन के शुरुआती दौर में यहां पुलिस की भी आवाजाही थी लेकिन पुलिस की सख्ती हटते ही हर कोई इन जरूरी नियमों को तोडऩे में लगा है। शहर की रेगर बस्ती व वार्ड 27 सहित अन्य भागों में एक ही दिन में दो दर्जन से अधिक कोरोना पॉजीटिव आने के बाद भी स्थानीय प्रशासन, पुलिस व मंडी समति सरकार के आदेशों को हलके में ले रहे हैं। पुलिस जागरूकता के नाम पर वाहन रैली निकालकर सिर्फ खानापूर्ति कर रही है। मुख्य बाजारों में भी हालात संतोषजनक नहीं है। अशोक सर्किल, बस स्टेण्ड, बाईपास सड़क, लाडनूं पुलिया, कॉलेज चौराहा, गांधी चौक आदि स्थानो पर बाइक सवार 3-4 लोग बिना मास्क दौड़ते हंै।

इनका-कहना
हमने एडवाइजरी पालना के लिए समुचित स्टाफ लगा रखा है फिर रविवार को बिना मास्क लगाएं इतनी भीड़ कैसे जुटी, पता करूंगा। आगे सख्ती की जाएगी।
पीपी यादव, सचिव कृषि उपजमंडी समिति सुजानगढ़

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो