चुरूPublished: May 18, 2023 10:25:54 am
Madhusudan Sharma
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने बुधवार सुबह तहसील के अनेक गांवों में छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया है। इससे एक बारगी बदमाशों में हड़कंप मच गया है।
सादुलपुर. राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने बुधवार सुबह तहसील के अनेक गांवों में छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया है। इससे एक बारगी बदमाशों में हड़कंप मच गया है। टीम ने तहसील के गांवों में कुख्यात बदमाशों के यहां पर छापेमार कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि एनआईए ने राजस्थान में श्रीगंगानगर, अलवर, बीकानेर, हनुमानगढ़, जोधपुर, जयपुर और सादुलपुर तहसील के गांवों में छापेमारी की है। हालांकि टीम के हाथ कुछ नहीं लगा लेकिन बदमाशों में हड़कंप मच गया। एनआईए ने ज्यादातर लॉरेंस बिश्नोई की गैंग से जुड़े गैंगस्टरों के ठिकानों पर छापा मारा है। ये भी सामने आ रहा है कि एनआईए ने गैंगस्टर संपत नेहरा और लॉरेंस बिश्नोई से संबंधित मामले में तहसील के अनेक स्थानों पर दबिश दी है। सादुलपुर तहसील क्षेत्र में अलग-अलग चार स्थानों पर दबिश दी। गैंगस्टर से जुड़े लोगों तथा संपत नेहरा एवं लॉरेंस बिश्नोई तथा कपिल पंडित आदि से जुड़े मामलों की जांच की। इसके लिए तीन टीमें तहसील क्षेत्र में रही। जिसमें सादुलपुर और हमीरवास थाने के अधिकारियों सहित एनआईए टीम तथा हथियार सहित पुलिस के जवान शामिल थे। इस संबंध में किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दी गई। बताया जा रहा है कि मामले की जांच के लिए उच्च अधिकारी अधिकृत किए गए। टीम ने तहसील के गाव हरपालु, बेवड, न्यांगल, न्यांगल छोटी एवं संपत नेहरा के गांव कालोडी में दबिश दी। कपिल पंडित के निवास स्थान सादुलपुर में भी दबिश दी, लेकिन टीम को कुछ हाथ नहीं लगा। गौरतलब है कि पंडित मूल रूप से हमीरवास थाना क्षेत्र के गांव बेवड का निवासी है। लगभग तीन वर्ष पहले सादुलपुर निवासी राजेंद्र गढ़वाल की हत्या की थी। जिसके बाद वह फरार चल रहा था। पंजाबी ङ्क्षसगर मूसेवाल वाला की हत्या मामले में भी पंडित का नाम सामने आया था। पंडित का ससुराल वार्ड 15 में है। जहां टीम में दबिश देकर जानकारी जुटाने का प्रयास किया है। इसी प्रकार टीम ने हरपालु में दिनेश डागर के मामले में भी दबिश दी है।
हार्डकोर मोडासिया को चूरू लेकर पहुंची दिल्ली पुलिस
चूरू. हार्डकोर मिंटू मोडासिया को बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच दिल्ली की तिहाड़ जेल से चूरू कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया। गैंगस्टर की पेशी के दौरान कोर्ट परिसर छावनी में तब्दील हो गया। पूरे मामले में सुरक्षा व्यवस्था का हवाला देते हुए पुलिस कुछ भी बोलने से बचती रही। जानकारी अनुसार सादुलपुर के एक हत्या और एससीएसटी के मामले में हार्डकोर मिंटू मोडासिया की चूरू कोर्ट में पेशी हुई है। दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद ङ्क्षमटू मोडासिया राजगढ़ तहसील का है और गैंगस्टर लारेंश विश्नोई की गैंग से जुड़ा है। पुलिस के विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार दिल्ली पुलिस के जवान हार्डकोर ङ्क्षमटू मोडासिया को मंगलवार देर शाम ही चूरू लेकर पहुंच चुके थे। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए उसे रात को चूरू जेल में रखा और बुधवार को दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ चूरू पुलिस के करीब 40 से 50 जवान की मौजूदगी में मोडासिया को कोर्ट में पेश किया गया।