चुरूPublished: Oct 12, 2022 12:02:58 pm
Madhusudan Sharma
पूर्व मैट्रिक व उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति को लेकर चल रही परेशानी अब दूर हो गई है। अब इसके लिए पात्र व्यक्ति 31 अक्टूबर तक आवेदन कर सकेेंगे।
चूरू. पूर्व मैट्रिक व उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति को लेकर चल रही परेशानी अब दूर हो गई है। अब इसके लिए पात्र व्यक्ति 31 अक्टूबर तक आवेदन कर सकेेंगे। जानकारी के अनुसार इसके लिए छात्रों व संस्था प्रधानों को जन आधार और आधार कार्ड के प्रमाणीकरण में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। क्योंकि ये काम नहीं होने के कारण विद्यार्थियों के आवेदन अपडेट नहीं हो रहे थे। ऐसे में प्रदेश में 70 प्रतिशत के आधार और 60 प्रतिशत के जन आधार का प्रमाणीकर नहीं हो पा रहा था। ऐसा नहीं होने से विद्यार्थियों और संस्था प्रधानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। ऐसा नहीं होने के कारण आवेदन नहीं कर पाए। इस संबंध में पत्रिका ने 9 अक्टूबर के अंक में अंतिम तिथि 10 अक्टूबर तक नहीं, बढ़ाई तो लाखों विद्यार्थी होंगे वंचित शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। इसके बाद माध्यमिक शिक्षा निदेशालय हरकत में आया और इस परेशानी को ध्यान में रखते हुए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर तक बढ़ा दी। इस संबंध में निदेशक गौरव अग्रवाल ने एक आदेश भी जारी कर दिया है।