scriptलाडनूं में एक मिला पॉजिटिव | One positive found in Ladnun | Patrika News

लाडनूं में एक मिला पॉजिटिव

locationचुरूPublished: May 22, 2020 01:53:45 pm

Submitted by:

Madhusudan Sharma

शहरी क्षेत्र के बाद ग्रामीण क्षेत्र में भी कोरोना संक्रमण रूकने का नाम नहीं ले रहा है। गुरूवार को ग्राम दुजार में एक नया कोरोना पॉजिटिव आया। जिसके बाद प्रशासन ने गांव में कफ्र्यू लगा दिया व कोरोना पीडि़त को हाई सेंटर डीडवाना भेज दिया गया।

लाडनूं में एक मिला पॉजिटिव

लाडनूं में एक मिला पॉजिटिव

लाडनूं. शहरी क्षेत्र के बाद ग्रामीण क्षेत्र में भी कोरोना संक्रमण रूकने का नाम नहीं ले रहा है। गुरूवार को ग्राम दुजार में एक नया कोरोना पॉजिटिव आया। जिसके बाद प्रशासन ने गांव में कफ्र्यू लगा दिया व कोरोना पीडि़त को हाई सेंटर डीडवाना भेज दिया गया। बीसीएमओ डॉ. मूलचंद चौधरी ने जानकारी ने बताया कि लाडनूं में अब तक शहरी क्षेत्र में पांच व ग्रामीण क्षेत्र में तीन कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। जिसमें से एक कुशलपुरा, दो मंगलपुरा एवं एक दुजार से है। दुजार में मिला कोरोना पॉजिटिव कुशलपुरा वाले पॉजिटिव के साथ आया था। इसके अलावा गुरूवार को 69 लोगों के सैंपल जांच के लिए भिजवाए गए व निंबी जोधा तथा आस-पास के क्षेत्रों में स्क्रीनिंग कार्य जारी है। क्वारेंटाइन सेन्टर से प्रवासी भागा सुजानगढ़. खुड़ी गांव के क्वारेंटाइन सेन्टर राजकीय उमा विद्यालय से एक व्यक्ति गुरुवार रात को भाग निकला। इसकी सूचना प्रधानाचार्य सुल्तानसिंह ने सालासर पुलिस को दी है। प्रधानाचार्य ने बताया कि हरलाल पुत्र गोपालराम मेघवाल रात को भाग गया। सेन्टर में 11 प्रवासी लोग थे लेकिर शुक्रवार सुबह उसके भागने का पता चला। हरलाल गुजरात से आया था जो 16 मई से सेन्टर में था। थानाधिकारी डा. महेन्द्र वर्मा ने बताया कि आपदा महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो