scriptओपीजेएस यूनिवर्सिटी में लगी आग, कागजात जल कर हुए राख | OPJS University Caught In Fire, Papers Burned To Ashes | Patrika News

ओपीजेएस यूनिवर्सिटी में लगी आग, कागजात जल कर हुए राख

locationचुरूPublished: Dec 29, 2019 02:38:20 pm

Submitted by:

Brijesh Singh

Fire Incident: आग में भारी मात्रा में कागजात के नष्ट हो जाने का अनुमान लगाया जा रहा है।

ओपीजेएस यूनिवर्सिटी में लगी आग, कागजात जल कर हुए राख

ओपीजेएस यूनिवर्सिटी में लगी आग, कागजात जल कर हुए राख

सांखूफोर्ट. रावतसर कुंजला स्थित ओपीजेएस विश्वविद्यालय ( OPJS University Churu ) में शनिवार को शार्ट सर्किट से मुख्य रिकॉर्ड रूम में आग ( fire incident ) लग गई। इससे अफरा-तफरी फैल गई। आग में भारी मात्रा में कागजात के नष्ट हो जाने का अनुमान लगाया जा रहा है। इस बारे में रोहित सारस्वत ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे गार्ड बनवारीलाल ने आग लगे होने की सूचना दी। मौके पर पहुंचकर इस घटना की जानकारी रजिस्ट्रार डॉ जितेंद्र यादव को दी। उन्होंने रिकॉर्ड रूम ( record room fire ) का ताला खुलवाया तो आग अंदर भभक रही थी। रजिस्ट्रार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

फायरब्रिगेड ( Fire Brigade ) राजगढ़ को बुलाया। एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। तब तक यहां रखे प्रवेशफार्म, एनरोलमेंट फार्म,परीक्षा फार्म, टेबुलेशन रिकॉर्ड, उपस्थिति रजिस्टर, पुरानी फीस की रशीद बुक, शोध सामग्री, परीक्षा प्रेक्टिकल फाइल एवं आंतरिक-बाहय मूल्यांकन उत्तर पुस्तिकाएं,कर्मचारी रिकॉर्ड जिस्टर,ओरिजनल डिग्री, डिप्लोमा, प्रोविजनल डिग्री, माईग्रेशन, छात्र उपस्थित रजिस्टर सहित फर्नीचर आदि जलकर राख हो गए। इस संबंध में पुलिस ने विश्वविद्यालय प्रशासन की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो