scriptनिष्काम भाव भक्ति से मिलती शक्ति | Organizing Bhagwat Katha in Sardarshahar | Patrika News
चुरू

निष्काम भाव भक्ति से मिलती शक्ति

श्री इच्छापूरण बालाजी मंदिर ट्रस्ट के तत्वावधान में चल रही श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ

चुरूApr 10, 2018 / 11:10 pm

Rakesh gotam

churu news
सरदारशहर.

उन्होंने कहाकि रामभद्राचार्य ने जब हिरणकश्यप और भक्त प्रहलाद की कथा का वर्णन किया तो भावुक हो उठे। उन्होंने कहा कि भक्त प्रहलाद ने निष्काम भक्ति की तो उन पर आए कृष्ट भगवान ने बिना पुकार के दूर किए।उन्होंने कहा कि वर्तमान में गाय दुखी है तो संसार भी दुखी है, इसलिए हर व्यक्ति को चाहिए कि वह गो पालन करें और दानदाताओं को चाहिए कि वे गो सेवा के लिए आगे आए।
इस मौके पर विजयादेवी मालू, विकास मालू, राजकुमार मालू, बजरंगलाल, नीलम धाड़ेवा, मधुश्री चौरडिय़ा, विनित मालू, विनय मालू, साक्षी, हर्षिता, सुशीला मालू, तरुण धाड़ेवा, प्रतीक चौरडिय़ा, विधायक भंवरलाल शर्मा, अशोक पींचा, चन्द्रशेखर बैद, नरेन्द्र बुडानिया, अभिनेश महर्षि, छत्रसिंह बैद, अशोक बैद, ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पुनमचन्द पारीक,राजकरण चौधरी, अनिल शर्मा, शोभाकान्त स्वामी,शंकर एण्ड शंकर, गौरीशंकर कन्दोई, महावीरप्रसाद शर्मा थे।
यज्ञ में दी आहुतियां


रतनगढ़. कस्बे में तालवाले बालाजी मंदिर में मंगलवार को एक कुंडीय यज्ञ किया गया। यज्ञ में श्रद्धालुओं ने आहुतियां देकर सुख-समृद्धि की कामना की। आचार्य पं. नवीन हारित व पंडित अजय इंदोरिया के आचार्यत्व में हुए यज्ञ में संतोष बाबू इंदौरिया, सुशील इंदौरिया व ओम सारस्वत ने सपत्नीक पूजा अर्चना कर आहुतियां दीं। इस मौके पर मुरारीलाल पारीक, राकेश इंदौरिया व नीलेश इंदौरिया आदि उपस्थित थे।
शिविर में युवाओं ने किया रक्तदान

सरदारशहर. इच्छापूरण बालाजी मंदिर के संस्थापक एवं भामाशाह मूलचन्द मालू की प्रतिमा का अनावरण जगदगुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने किया। समारोह में भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन, निर्माता निदेशक बोनी कपूर, सतीश कौशिक, विधायक भंवरलाल शर्मा, दिल्ली के उद्योगपति अशोक चतुर्वेदी, विजयादेवी मालू, राजकुमार मालू, नीलम धाड़ेवा, मधुश्री चौरडिय़ा, विनित मालू, साक्षी, हर्षिता ने मालू के सामाजिक सरोकार में दिए गए योगदान को अनुकरणी बताया और कहा कि इससे आने वाली पीढिय़ों को प्ररेणा मिलगी। समारोह के प्रारंभ में पं.शुभकरण देरासरी के नेतृत्व में पण्डितों ने पूजा-अर्चना की। युवा उद्यमी विकास कुमार मालू ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कांग्रेस नेता नरेन्द्र बुडानिया, चन्द्रशेखर बैद, भाजपा नेता अशोक पींचा, छतरसिंह बैद, तरुण धाड़ेवा, प्रतीक चौरडिय़ा, अब्दुल रसीद चायल, पुनमचन्द तिवाड़ी, गिरधारीलाल जोशी, गिरधारीलाल पारीक, तेजपालसिंह चौधरी व सुखाराम पारीक सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
इधर रोटरी क्लब की ओर से भामाशाह मूलचन्द मालू की पुण्यतिथि पर आयोजित रक्तदान मेेंं 308 जनों ने रक्तदान किया। युवा उद्योगपति विकास कुमार मालू ने रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर रोटरी अध्यक्ष राजकुमार तिवाड़ी, शिवभगवान सैनी, प्रकाश बरडिय़ा, सीताराम सैनी, मुकेश कर्वा, प्रदीप शर्मा, अशोक भोजक, गणेशदास स्वामी, डा.पुनमचन्द भाटी, विकास लढिया, गणेश जैसनसरिया, विकास लखोटिया, छतरमल बैद, नरेन्द्र शर्मा, विनित मालू, साक्षी व पूनम बाफना आदि ने सेवाएं दी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो