scriptसीकर, झुंझुनूं से पिछड़ा हमारा चूरू, राज्य में 15वां स्थान | Our Churu is backward from Sikar, Jhunjhunu, 15th place in the state | Patrika News

सीकर, झुंझुनूं से पिछड़ा हमारा चूरू, राज्य में 15वां स्थान

locationचुरूPublished: Sep 23, 2021 10:00:28 am

Submitted by:

Madhusudan Sharma

प्रदेश में किए जा रहे वैक्सीनेशन के मामले में चूरू भले ही एक दिन के वैक्सीनेशन में राज्य में अव्वल रहा हो लेकर अब तक की बात करें तो हमारा चूरू, सीकर और झुंझुनू से पीछड़ा हुआ है।

सीकर, झुंझुनूं से पिछड़ा हमारा चूरू, राज्य में 15वां स्थान

सीकर, झुंझुनूं से पिछड़ा हमारा चूरू, राज्य में 15वां स्थान

मधुसूदन शर्मा
चूरू. प्रदेश में किए जा रहे वैक्सीनेशन के मामले में चूरू भले ही एक दिन के वैक्सीनेशन में राज्य में अव्वल रहा हो लेकर अब तक की बात करें तो हमारा चूरू, सीकर और झुंझुनू से पीछड़ा हुआ है। राज्य की बात करें तो 20 सितम्बर को शाम छह बजे तक की रिपोर्ट में चूरू राज्य में 15वें स्थान पर है। जबकि पहले तीन स्थानों पर जयपुर प्रथम, जोधपुर द्वितीय और अलवर तीसरे स्थान पर है। जयपुर में अब तक कुल 34 लाख 57 हजार 226, जोधपुर में कुल 29 लाख 45 हजार 692 और अलवर में 27 लाख 99 हजार 155 लोगों के कुल डोज लगाए जा चुके हैं। चूरू जिले की बात करें तो प्रथम डोज 12 लाख 15 हजार 91 ओर द्वितीय डोज 3 लाख 64 हजार 704 सहित कुल 15 लाख 79 हजार 795 लोगों के डोज लगाई जा चुकी है।
राज्य स्तर पर सीकर पांचवें और दसवें नंबर पर झुंझुनूं
सीकर और झुंझुनूं की बात करें तो हमारा चूरू जिला वैक्सीनेशन के मामले में बहुत पीछे हैं। सीकर में कुल 24 लाख 88 हजार 395 और झुंझुनूं में 19 लाख 40 हजार 693 लोग डोज लगवा चुके हैं। जबकि चूरू जिला इन दोनों जिलों से भी पछे हैं। यही नहीं सिंगल डोज लगाने में भी चूरू इन दोनों जिलों से पीछे है।
सिंगल डोज में हनुमानगढ़ से आगे चूरू
जिले में कोरोना वैक्सीन का सिंगल डोज लगाने में चूरू जिला हनुमानगढ़ से आगे हैं। चूरू जिले में प्रथम डोज12 लाख 15 हजार 91 लगाई गई है जबकि हनुमानगढ़ में प्रथम डोज 11 लाख 76 हजार 74 डोज लगाई। दूसरी डोज में अनुमानगढ़ चूरू से आगे हैं।
जिलेवार प्रथम व दूसरी डोज के आंकड़े
जिला प्रथम डोज द्वितीय डोज कुल
जयपुर प्र 2468475 988751 3457226
जोधपुर 2117048 828644 2945692
अलवर 2020629 778526 2799155
नागौर 1952516 721077 2673593
सीकर 1797511 690884 2488395
अजमेर 1668835 767581 2436416
जयपुरद्वि 1731038 702311 2433349
उदयपुर 1528483 547563 2076046
भीलवाड़ा 1459487 552173 2011660
झुंझुनूं 1378993 561700 1940693
बीकानेर 1329537 523379 1852916
बाड़मेर 1347454 461835 1809289
कोटा 1226750 501354 1728104
हनुमानगढ़ 1176074 409872 1585946
चूरू 1215091 364704 1579795
(ये आंकड़े 20 सितंबर तक )
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो