चूरू कोरोना फ्री
कोरोना संक्रमण काल की शुरुआत के बाद सबसे पहले प्रभावित हुई चूरू तहसील फिलहाल कोरोना फ्री हो चुकी है। 30 मार्च से संक्रमितों के आने के सिलसिले की शुरुआत हुई थी। 11 अप्रेल को एक ही परिवार के मां-बाप और उसके विकलांग बेटे के संक्रमित मिलने के बाद करीब 24 दिन की शांति रही थी। उसके बाद प्रवासियों के आगमन के साथही नए सिरे से कोरोना संक्रमित आने शुरू हुए थे। लिहाजा कुल तादाद 19 जा पहुंची थी। पिछले काफी समय से तहसील में संक्रमितों की आमद भी कम रही और नए संक्रमित भी नहीं हुए। शनिवार 30 मई को कोविड केयर सेंटर में भर्ती लादडिय़ा और खंडवा के दो मरीजों को डिस्चार्ज करने के बाद अब चूरू तहसील का कोई मरीज अस्पताल में भर्ती नहीं है। बीसीएमओ डा. अहसान गौरी ने इस उपलब्धि पर स्टाफ और खुद जनता का आभार जताया है और सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। अभी खतरा टला नहीं है। लिहाजा लोग सारे सुरक्षा उपाय, सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का उपयोग नियमित रूप से करते रहें।