scriptऑक्सीजन सप्लाई रूम धधका, हादसा टला | Oxygen supply room exploded, accident averted | Patrika News

ऑक्सीजन सप्लाई रूम धधका, हादसा टला

locationचुरूPublished: Aug 10, 2020 10:28:17 am

Submitted by:

Madhusudan Sharma

डीबीएच अस्पताल में रविवार को शाम तकरीब साढ़े चार बजे पुरानी बिल्डिंग स्थिति ऑपरेशन थिएटर के बगल में बने ऑक्सीजन सप्लाई कक्ष में अचानक बिजली पैनल में आग लग गई।

ऑक्सीजन सप्लाई रूम धधका, हादसा टला

ऑक्सीजन सप्लाई रूम धधका, हादसा टला

चूरू. डीबीएच अस्पताल में रविवार को शाम तकरीब साढ़े चार बजे पुरानी बिल्डिंग स्थिति ऑपरेशन थिएटर के बगल में बने ऑक्सीजन सप्लाई कक्ष में अचानक बिजली पैनल में आग लग गई। पहली नजर में इसे बिजली के शॉर्ट सर्किट के चलते हुआ अग्निकांड माना जा रहा है। उपनियंत्रक डॉ. मनोज शर्मा के मुताबिक तुरंत ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, जिसके आने पर दस मिनट के भीतर ही आग पर काबू पा लिया गया। इस दौरान बिजली काट दी गई थी। जानकारी के मुताबिक, डीबीएच की पुरानी इमारत में सर्जरी कक्ष के पास बने ऑक्सीजन सप्लाई कक्ष में उस वक्त ऑक्सीजन के सात भरे हुए सिलिंडर रखे थे। गनीमत रही कि डीबीएच कार्मिकों ने मौके पर तत्परता और समझदारी का परिचय दिया और दमकल के आने से पहले ही सुरक्षात्मक उपाय अपनाए शुरू कर दिए। बिजली कटवा दी और अग्निशमक उपायों को आजमाने लगे। बहरहाल, आग को भड़कने से पहले ही काबू पा लिया गया, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। गौरतलब है कि डीबीएच की आईपीडी के अलावा कोरोना वार्ड और कोरोना टेस्ट के लिए भी आगंतुकों की इस दौरान भारी आवाजाही रहती है। हालांकि राहत की बात यह थी कि रविवार होने नाते ओपीडी का समय सुबह दो घंटे का ही था और शाम के समय अस्पताल में भर्ती मरीजों के अलावा सिर्फ इमरजेंसी में मौजूद मरीज और चिकित्सीय स्टाफ ही परिसर में मौजूद था। बहरहाल, आग के जल्दी बुझ जाने और किसी भी तरह की जन हानि न होने पर पीएमओ डॉ. गोगाराम समेत अस्पताल स्टाफ ने राहत की सांस ली।

ट्रेंडिंग वीडियो