scriptपालिका उपाध्यक्ष ने अध्यक्ष, ईओ व जेईएन पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप | Palika vice-president accused of corruption, imposed on President, EO and JEN in churu | Patrika News

पालिका उपाध्यक्ष ने अध्यक्ष, ईओ व जेईएन पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

locationचुरूPublished: May 31, 2017 11:49:00 pm

Submitted by:

Rakesh gotam

नगर पालिका उपाध्यक्ष व जिला आयोजना समिति के सदस्य जवाहर सिंह राठौड़ ने पालिकाध्यक्ष, अधिशासी अभिंयता व जेईएन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए बुधवार को उपखंड अधिकारी को प्रमुख शासन सचिव नगर निकाय के नाम ज्ञापन सौंपा।

bidasar

नगर पालिका उपाध्यक्ष व जिला आयोजना समिति के सदस्य जवाहर सिंह राठौड़ ने पालिकाध्यक्ष, अधिशासी अभिंयता व जेईएन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए बुधवार को उपखंड अधिकारी को प्रमुख शासन सचिव नगर निकाय के नाम ज्ञापन सौंपा।
अध्यक्ष खालिद बल्खी, कनिष्ठ अभिंयता मोहित खन्ना एवं नगर परिषद सीकर के अधिशासी अभियंता हेमाराम ढाका पर पदों का दुरूपयोग, सडय़ंत्र रच कर पालिका के करीब एक करोड़ 39 लाख 55 हजार 161 रुपए का भुगतान कर पालिका राजकोष को भारी हानि पहुंचाई है। उन्होंने प्रकरण की जांच कराने की मांग की है।
ज्ञापन मेंं लिखा है कि पालिका में उक्त अधिकारियों ने करीब पांच कंस्ट्रक्शन कंपनियों को सात दिनों में करीब एक करोड़ 39 लाख 55 हजार 161 रुपए का भुगतान कर दिया। अधिशासी अभियंता हेमाराम ढाका जो कि सीकर नगर परिषद में कार्यरत थे इनका स्थानांतरण चूरू से हो गया था। दिनांक नौ दिसंबर 2016 से चार मई 2017 तक अधिशासी अभियंता चूरू के पद पर नहीं थे फि र भी उनके हस्ताक्षर से फ र्मों का भुगतान किया है। इसके लिए अधिशासी अभियंता चूरू ही अधिकृत है। कनिष्ठ अभिंयता मोहित खन्ना का गत दिनों खुलेआम ठेकेदारों से रिश्वत मांगने एवं धमकाने का ऑडियो वायरल हो चुका है। नगर पालिका में भ्रष्ठाचार का आरोप लगाते हुए वार्ड 14 के पार्षद मेराजउल हसन छींपा ने भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी को पाषर्द पद का इस्तीफा भी भेजा था।
”उनके उपर लगाए गए भ्रष्ठाचार के आरोप बेबुनियाद व निराधार हैं। यह बदनाम करने की नीयत से किया जा रहा है। ठेकेदारों का कार्य सन्तोषजनक होने पर ही भुगतान किया गया है। ”
खालिद बल्खी, नगर पालिका अध्यक्ष बीदासर
&यह मामला राजनीति से प्रेरित है। इससे उनका कोई मतलब नहीं है। दूसरों को बदनाम करने के लिए उन्हे भी बीच में डाला जा रहा है।
हेमाराम ढाका, एक्ईएन, चूरू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो