scriptpanther news churu: बन्धनाऊ दिखनादा में आए पैंथर की रेस्क्यू के बाद हुई मौत | Panther who came to Bandhanau Dekhnada died after rescue | Patrika News

panther news churu: बन्धनाऊ दिखनादा में आए पैंथर की रेस्क्यू के बाद हुई मौत

locationचुरूPublished: May 20, 2022 10:57:53 am

Submitted by:

manish mishra

panther news churu: बन्धनाऊ दिखनादा में आए पैंथर की रेस्क्यू के बाद हुई मौत
 

panther news churu: बन्धनाऊ दिखनादा में आए पैंथर की रेस्क्यू के बाद हुई मौत

panther news churu: बन्धनाऊ दिखनादा में आए पैंथर की रेस्क्यू के बाद हुई मौत

panther news churu: सरदारशहर. क्षेत्र के गांव बन्धनाऊ दिखनादा की रोही में बुधवार दोपहर में पैंथर दिखने की सूचना वन विभाग की टीम को मिली थी। वन विभाग के रेंजर अनूप कुमार शर्मा के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची। जहां पर अमरुराम के खेत में बने स्वीच रूम में पैंथर छुपा हुआ मिला। पैंथर को पकडऩे के लिए वन विभाग, सरदारशहर व चूरू की टीम और ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए स्वीच रूम के चारों तरफ जाल लगाकर बन्द कर दिया। इसके बाद रात जयपुर से रेस्क्यू टीम पहुंचकर पैंथर का रेस्क्यू कर वन विभाग के कार्यालय में ले गए। जहां पर रात पैंथर की मौत हो गई। गुरुवार को सुबह वन विभाग की टीम ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर दफना दिया। मेडिकल बोर्ड की टीम में डा.गिरधारीलाल कस्वां, डा.प्रवीण शर्मा व डा.रामकिशन छिंपा शामिल थे। वन विभाग के रेंजर अनूप कुमार शर्मा ने बताया कि दोपहर को सूचना मिली थी कि गांव बन्धनाऊ के खेतों में पैंथर देखा गया है।
ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे तो खेत में बने स्वीच रूम में पैंथर छुपा हुआ मिला। उसके बाद जयपुर से आई रेस्क्यू टीम के अशोक तंवर, सुरेशसिंह चौधरी, राजेंद्रसिंह राठौड़ ने पैंथर को रेस्क्यू कर पिंजरे में डालकर वन विभाग के कार्यालय में ले गए। जहां पर देर रात पैंथर की मौत हो गई। पैंथर की मौत कैसे हुई इसका पता पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। इस मौके पर रेंजर अनूप कुमार शर्मा के नेतृत्व में वनपाल नरेंद्र सिंह, सहायक वनपाल इब्राहिम, वनरक्षक मुकेश कुमार, सुरेंद्र कुमार, गजेंद्र कुमार, शांति प्रकाश, देवेंद्र, याकूब व समुंदर सिंह आदि शामिल थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो