छात्र की मौत का मामला: राजकीय पीसीबी उमावि के प्रधानाचार्य सहित चार शिक्षकों को किया निलम्बितचूरू. सुजानगढ़. छात्र की आत्महत्या को लेकर जहां शिक्षा विभाग ने स्थानीय राजकीय पीसीबी उमावि के प्रधानाचार्य सहित चार शिक्षको को निलम्बित कर दिया है, वहीं दूसरी ओर प्रशासन पर दोनो ओर से दबाव बनाने की राजनीति शुरू हो गई है। एक तरफ पीडि़त छात्र के परिवार को मुआवजा व चारों शिक्षको को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय के सामने मुस्लिम समुदाय के लोग अपने जनप्रतिनिधियों के साथ धरने पर बैठे है जिनका गुरुवार को दूसरा दिन है, वहीं दूसरी ओर बिना जांच ही निलम्बन की एक तरफा कार्रवाही के खिलाफ शिक्षक समुदाय खिलाफत पर उतर आया है ओर गुरुवार शाम को सैकड़ो शिक्षको ने एसडीएम मूलचन्द लूणियां को ज्ञापन सौंपकर दबाव के कारण विभागीय उच्चाधिकारियों ने निलम्बित कार्रवाही कर गलत संदेश दिया है। शिक्षक समुदाय के लोग कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले एकत्रित हुए और मुख्यमंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन में निलम्बन आदेश रद्द कर तथ्यात्मक जांच कराने की मांग की है। समिति ने चेतावनी भी दी है कि आदेश निरस्त न करने पर पीसीबी स्कूल के सामने अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा। उधर, मृतक छात्र को न्याय व मुआवजा को लेकर एक संघर्ष समिति बनाई है। जिसमें पार्षद सिराजखां कायमखानी, सलीम खां एडवोकेट, इकबाल खां, अमजदखां, लियाकत अली, लाडनूं के घीसूखां, मृतक के भाई रूस्तमखां, उस्मान खान मोयल, मुस्लिम महासभा के रोशन खां, आरिफ खान को शामिल किया है। धरना स्थल पर काफी संख्या में लोग एकत्रित हुए। पत्नी ने भाई, बेटे, बेटी और दामाद के साथ मिल पति पर किया हमलाचूरू. शहर में रिश्तों को शर्मशार कर देने वाला मामला सामने आया है जहां सम्पति हड़पने के लिए एक पत्नी ने अपने भाई, बेटे - बेटी व दामाद के साथ मिल ना सिर्फ अपने पति पर हमला किया बल्कि पति ङ्क्षजदा है या मृत ये जांचने के लिए मारपीट के बाद बेहोश हुए पति की लाइटर से अंगुली जला दी। जब आरोपियों का इससे भी मन नहीं भरा तो आरोपियों ने 60 वर्षीय व्यक्ति को कलेक्ट्रेट के सामने फेंक दिया। इसके बाद पीडि़त की रिपोर्ट पर सदर थाना पुलिस ने 7 नामजद के खिलाफ मामला दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पिलानी खुर्द निवासी 60 वर्षीय नरेश ने दर्ज मामले में बताया कि वह चूरू अपने ड्राइङ्क्षवग लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए आया था। बुधवार रात को अग्रसेन नगर स्थित अपने मकान में खाना खाकर सोया था तभी उसकी बेटी और दामाद और उसकी पत्नी और उसका भाई और उसका बेटा आदि उसकी सम्पति हड़पने की नीयत से उस पर हमला कर दिया। जब वह बेहोश होकर गिर गया तो आरोपियों ने ङ्क्षजदा या मृत जांचने के लिए उसकी लाइटर से अंगुली जलाई और जब उसने हरकत की तो रात के अंधेरे में वाहन में डालकर कलक्ट्रेट के सामने फेंककर फरार हो गए।
छात्र की मौत का मामला: राजकीय पीसीबी उमावि के प्रधानाचार्य सहित चार शिक्षकों को किया निलम्बितचूरू. सुजानगढ़. छात्र की आत्महत्या को लेकर जहां शिक्षा विभाग ने स्थानीय राजकीय पीसीबी उमावि के प्रधानाचार्य सहित चार शिक्षको को निलम्बित कर दिया है, वहीं दूसरी ओर प्रशासन पर दोनो ओर से दबाव बनाने की राजनीति शुरू हो गई है। एक तरफ पीडि़त छात्र के परिवार को मुआवजा व चारों शिक्षको को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय के सामने मुस्लिम समुदाय के लोग अपने जनप्रतिनिधियों के साथ धरने पर बैठे है जिनका गुरुवार को दूसरा दिन है, वहीं दूसरी ओर बिना जांच ही निलम्बन की एक तरफा कार्रवाही के खिलाफ शिक्षक समुदाय खिलाफत पर उतर आया है ओर गुरुवार शाम को सैकड़ो शिक्षको ने एसडीएम मूलचन्द लूणियां को ज्ञापन सौंपकर दबाव के कारण विभागीय उच्चाधिकारियों ने निलम्बित कार्रवाही कर गलत संदेश दिया है। शिक्षक समुदाय के लोग कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले एकत्रित हुए और मुख्यमंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन में निलम्बन आदेश रद्द कर तथ्यात्मक जांच कराने की मांग की है। समिति ने चेतावनी भी दी है कि आदेश निरस्त न करने पर पीसीबी स्कूल के सामने अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा। उधर, मृतक छात्र को न्याय व मुआवजा को लेकर एक संघर्ष समिति बनाई है। जिसमें पार्षद सिराजखां कायमखानी, सलीम खां एडवोकेट, इकबाल खां, अमजदखां, लियाकत अली, लाडनूं के घीसूखां, मृतक के भाई रूस्तमखां, उस्मान खान मोयल, मुस्लिम महासभा के रोशन खां, आरिफ खान को शामिल किया है। धरना स्थल पर काफी संख्या में लोग एकत्रित हुए। पत्नी ने भाई, बेटे, बेटी और दामाद के साथ मिल पति पर किया हमलाचूरू. शहर में रिश्तों को शर्मशार कर देने वाला मामला सामने आया है जहां सम्पति हड़पने के लिए एक पत्नी ने अपने भाई, बेटे - बेटी व दामाद के साथ मिल ना सिर्फ अपने पति पर हमला किया बल्कि पति ङ्क्षजदा है या मृत ये जांचने के लिए मारपीट के बाद बेहोश हुए पति की लाइटर से अंगुली जला दी। जब आरोपियों का इससे भी मन नहीं भरा तो आरोपियों ने 60 वर्षीय व्यक्ति को कलेक्ट्रेट के सामने फेंक दिया। इसके बाद पीडि़त की रिपोर्ट पर सदर थाना पुलिस ने 7 नामजद के खिलाफ मामला दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पिलानी खुर्द निवासी 60 वर्षीय नरेश ने दर्ज मामले में बताया कि वह चूरू अपने ड्राइङ्क्षवग लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए आया था। बुधवार रात को अग्रसेन नगर स्थित अपने मकान में खाना खाकर सोया था तभी उसकी बेटी और दामाद और उसकी पत्नी और उसका भाई और उसका बेटा आदि उसकी सम्पति हड़पने की नीयत से उस पर हमला कर दिया। जब वह बेहोश होकर गिर गया तो आरोपियों ने ङ्क्षजदा या मृत जांचने के लिए उसकी लाइटर से अंगुली जलाई और जब उसने हरकत की तो रात के अंधेरे में वाहन में डालकर कलक्ट्रेट के सामने फेंककर फरार हो गए।