होली स्नेह मिलन समारोह: शिक्षा व राजनीतिक क्षेत्र में भागीदारी सुनिश्चित करें चूरू. समाज को शिक्षा व राजनैतिक क्षेत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए, समाज का प्रत्येक वर्ग शिक्षित होगा तभी समाज आगे बढ़ेगा। युवा कल का भविष्य है, युवाओं को अपनी जिम्मदारी समझते हुए समाज को एकजुटता से आगे बढ़ाना चाहिए व नेतृत्व करना चाहिए । राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत ने यह बात रविवार को सैनी युवा परिषद् के तत्वावधान में दादाबाड़ी में होली स्नेह मिलन, वरिष्ठ नागरिक सम्मान व मां सावित्रीबाई नारी शक्ति सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर कही। नागौर गौशाला के संरक्षक कुशालगिरि महाराज ने कहा कि राष्ट्र व गौमाता की रक्षा करते करते अगर उन्हें समाज याद करेगा तो वे हमेशा तैयार रहेंगे। उन्होंने कहा कि समाज के साथ साथ हमे राष्ट्र और गौमाता की सेवा करते रहना हमारा नैतिक धर्म है, युवाओं को राजनीति में आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि सैनी समाज की एकजुटता ही समाज की अपने आप में अनूठी पहचान है, सैनी समाज आज राजनीतिक के साथ हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। समाज के लोगो को ऐसे सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम समय समय पर आयोजित करते रहना चाहिए, उन्होंने कहा कि आपका व्यक्तित्व ही समाज की पहचान है । सैनी युवा परिषद् और टीम आने वाले समय में समाज के लिए नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे। समारोह में चंचनलनाथ टीले के महाराज ओम नाथ मौजूद रहे। होली स्नेह मिलन समारोह के दौरान होली के ढप, चंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्नेह मिलन समारोह, प्रतिभाओं का सम्मानसरदारशहर. पारीक समाज सरदारशहर का होली स्नेह मिलन समारोह लोकरंजन परिषद भवन में संपन्न हुआ। मंडल के उपाध्यक्ष अमित पारीक ने बताया कि कार्यक्रम के प्रथम चरण में पारीक समाज के 130 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नेपाल प्रवासी ओमप्रकाश जोशी, दिल्ली प्रवासी मांगीलाल पारीक, समाजसेवी बंशीधर बोहरा, गजेंद्र पारीक, नायब तहसीलदार प्रह्लादराय पारीक, राजेश पारीक, नवयुवक मंडल के संयोजक राजकुमार पारीक, अध्यक्ष प्रमेशवर पारीक ने मंडल संरक्षक सदस्य ओमप्रकाश पांडिया, मांगीलाल जोशी, सुरेश तिवाड़ी, पवन कुमार पारीक, गौरीशंकर पांडिया, मदनलाल तिवाड़ी, निरंजन पारीक, ओमप्रकाश साहवा, ललित जोशी, नानुराम पारीक, शुभकरण पारीक का सम्मान किया गया। मंडल अध्यक्ष प्रमेशवर पारीक ने तहसील स्तर पर पारीक नवयुवक मंडल की इकाई गठन व अगले माह के अन्त तक पारीक समाज का युवा सम्मेलन व समाज के •ारूरतमंद मेधावी बच्चों के लिए शिक्षा कोष बनाने की घोषणा की। कार्यक्रम के दूसरे चरण में सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत शेखावटी कलाकारों के चंग धमाल से हुई। इस अवसर पर महावीरङ्क्षसह बोहरा, नोरतन जोशी, बसंत पारीक, विमल पारीक, रोहित पांडिया, अशोक पारीक, अमित पांडिया, शिवप्रसाद पारीक, सौरभ जोशी, अणतुराम पारीक, दीपक पांडिया आदि लोग उपस्थित थे। प्रदीप पाडिया ने आभार व्यक्त किया। संचालन डा.प्रभा पारीक ने किया।
होली स्नेह मिलन समारोह: शिक्षा व राजनीतिक क्षेत्र में भागीदारी सुनिश्चित करें चूरू. समाज को शिक्षा व राजनैतिक क्षेत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए, समाज का प्रत्येक वर्ग शिक्षित होगा तभी समाज आगे बढ़ेगा। युवा कल का भविष्य है, युवाओं को अपनी जिम्मदारी समझते हुए समाज को एकजुटता से आगे बढ़ाना चाहिए व नेतृत्व करना चाहिए । राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत ने यह बात रविवार को सैनी युवा परिषद् के तत्वावधान में दादाबाड़ी में होली स्नेह मिलन, वरिष्ठ नागरिक सम्मान व मां सावित्रीबाई नारी शक्ति सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर कही। नागौर गौशाला के संरक्षक कुशालगिरि महाराज ने कहा कि राष्ट्र व गौमाता की रक्षा करते करते अगर उन्हें समाज याद करेगा तो वे हमेशा तैयार रहेंगे। उन्होंने कहा कि समाज के साथ साथ हमे राष्ट्र और गौमाता की सेवा करते रहना हमारा नैतिक धर्म है, युवाओं को राजनीति में आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि सैनी समाज की एकजुटता ही समाज की अपने आप में अनूठी पहचान है, सैनी समाज आज राजनीतिक के साथ हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। समाज के लोगो को ऐसे सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम समय समय पर आयोजित करते रहना चाहिए, उन्होंने कहा कि आपका व्यक्तित्व ही समाज की पहचान है । सैनी युवा परिषद् और टीम आने वाले समय में समाज के लिए नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे। समारोह में चंचनलनाथ टीले के महाराज ओम नाथ मौजूद रहे। होली स्नेह मिलन समारोह के दौरान होली के ढप, चंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्नेह मिलन समारोह, प्रतिभाओं का सम्मानसरदारशहर. पारीक समाज सरदारशहर का होली स्नेह मिलन समारोह लोकरंजन परिषद भवन में संपन्न हुआ। मंडल के उपाध्यक्ष अमित पारीक ने बताया कि कार्यक्रम के प्रथम चरण में पारीक समाज के 130 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नेपाल प्रवासी ओमप्रकाश जोशी, दिल्ली प्रवासी मांगीलाल पारीक, समाजसेवी बंशीधर बोहरा, गजेंद्र पारीक, नायब तहसीलदार प्रह्लादराय पारीक, राजेश पारीक, नवयुवक मंडल के संयोजक राजकुमार पारीक, अध्यक्ष प्रमेशवर पारीक ने मंडल संरक्षक सदस्य ओमप्रकाश पांडिया, मांगीलाल जोशी, सुरेश तिवाड़ी, पवन कुमार पारीक, गौरीशंकर पांडिया, मदनलाल तिवाड़ी, निरंजन पारीक, ओमप्रकाश साहवा, ललित जोशी, नानुराम पारीक, शुभकरण पारीक का सम्मान किया गया। मंडल अध्यक्ष प्रमेशवर पारीक ने तहसील स्तर पर पारीक नवयुवक मंडल की इकाई गठन व अगले माह के अन्त तक पारीक समाज का युवा सम्मेलन व समाज के •ारूरतमंद मेधावी बच्चों के लिए शिक्षा कोष बनाने की घोषणा की। कार्यक्रम के दूसरे चरण में सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत शेखावटी कलाकारों के चंग धमाल से हुई। इस अवसर पर महावीरङ्क्षसह बोहरा, नोरतन जोशी, बसंत पारीक, विमल पारीक, रोहित पांडिया, अशोक पारीक, अमित पांडिया, शिवप्रसाद पारीक, सौरभ जोशी, अणतुराम पारीक, दीपक पांडिया आदि लोग उपस्थित थे। प्रदीप पाडिया ने आभार व्यक्त किया। संचालन डा.प्रभा पारीक ने किया।