scriptPatrika Photo Gallery:- कलक्ट्रेट के गेट पर फूटा किसानों का गुस्सा, वहीं पार्षद बैठे धरने पर |Patrika Photo Gallery: Farmers' anger erupted at the collectorate gate | Patrika News
चुरू

Patrika Photo Gallery:- कलक्ट्रेट के गेट पर फूटा किसानों का गुस्सा, वहीं पार्षद बैठे धरने पर

6 Photos
Published: February 24, 2023 01:20:53 pm
4/6

किसान महापंचायत में अधिकाधिक संख्या में पहुंचने की अपील तारानगर. अखिल भारतीय किसान सभा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने किसान महापंचायत को लेकर गुरुवार को तहसील के अनेक गांवों का दौरा किया। किसान सभा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जिगसाना ताल, जोरजी का बास, जिगसाना टिब्बा, अलायला, छत्तुङ्क्षसह की ढाणी, रामपुरा, ढाणी पुनिया, अभयपुरा, चाहरो का बास, झाड़सर छोटा, झाड़सर बड़ा, राजू की ढाणी, लाम्बा की ढाणी, ङ्क्षढगी, ढाणा पट्टा राजपुरा, ढाणी मोतीङ्क्षसह, नरङ्क्षसहनगर, हडिय़ाल, मोरथल आदि गांवों में जनसंपर्क कर किसान सभा के आह्वान पर 3 मार्च को कृषि उपज मंडी तारानगर में होने वाली किसान महापंचायत मेहंदी का अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की।

6/6

पार्षद बैठे अनिश्चितकालीन धरने पर छापर. पालिका पर अनियमितता व संवैधानिक अधिकारों के हनन को लेकर अपनी दस सूत्रीय मांगों को लेकर पालिका के एक दर्जन से अधिक आक्रोशित पार्षद गुरूवार को पालिका परिसर के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गये। पालिका उपाध्यक्ष सीताराम प्रजापत व पालिका प्रतिपक्ष नेता रामकरण जाट के नेतृत्व मे धरने पर बैठे पार्षदों मे पालिका मे चल रही अनियमितताओं को लेकर रोष है। वहीं पार्षदों का कहना है कि पालिका द्वारा पार्षदों के संवैधानिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है। पिछले दिनों बजट बैठक मे भी पार्षदों ने पालिका से पिछले वित्तीय वर्ष के आय व्यय के आँकड़ों की माँग करते हुए बजट को पारित नही होने दिया। धरने से पूर्व पार्षदों ने पालिका की अनियमितताओं को लेकर जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग से भी मुलाकात कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

अगली गैलरी
Patrika Photo Gallery:- कलक्ट्रेट पर महापड़ाव: यहीं सोना, यहीं मिलकर भोजन बनाना और खाना
next
loader
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.