किसान सभा की बैठक: दो जून को विभिन्न स्थानों से पदयात्रा शुरू करेंगे किसानचूरू. सरदारशहर. विभिन्न मांगों को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा की ओर से 2 जून 2023 को जिला मुख्यालय पर होने वाले घेराव कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को जयसंगसर, चाडसर, नैयासर आदि गांवों में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें आंदोलन के बारे में विस्तार से बताया गया तथा आंदोलन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया गया। इस अवसर पर बैठक के दौरान जयसंगसर और चाडसर गांव में दिल्ली में चल रहे पहलवानों के धरने के समर्थन में केंद्रीय खेल मंत्री का पुतला फूंका गया। इस अवसर पर किसान सभा के राज्य महामंत्री छगनलाल चौधरी ने बताया कि विभिन्न मांगों को लेकर 2 जून को जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्री का घेराव किया जाएगा। जिसमें बड़ी संख्या में किसान पदयात्रा से जिला मुख्यालय पहुंचेगे तथा घेराव में भाग लेंगे। सादुलपुर. किसानों की मांगों को लेकर दो जून को जिला कलक्टर कार्यालय के घेराव और प्रदर्शन को लेकर गुरुवार को अखिल भारतीय किसान सभा और भारत की जनवादी नौजवान सभा कार्यकर्ताओं ने ग्रामीण क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है। किसान युवा नेता सुनील पूनियां ने बताया कि खरीफ 2021 और खरीफ 2022 फसल बीमा क्लेम सहित अन्य मांगों को लेकर घेराव व विरोध प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए लम्बोर छोटी, लम्बोर छिम्पिया, लम्बोर खेड़ी,लम्बोर बड़ी, बैरासर छोटा, बैरासर गुमाना, बैरासर बुद्धू, बैरासर बड़ा, जैतपुरा, ढाणी मौजी, दन्देऊ रामङ्क्षसह, रैबारी बास, जनाऊ खारी, ब्रह्मणा का बास, लीलावठी आदि गांव में जनसंपर्क किया। ग्रामीणों और किसानों से अधिक से अधिक संख्या में चूरू पहुंचने का आह्वान किया। पूनियां ने बताया कि सरकार और बीमा कंपनी हर फसल बीमा का पैसा खाना चाहती है। ये किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मांग के समर्थन में गांव हमीरवास ,बेरासर तथा सिधमुख से 29 मई को चूरू के लिए पैदल यात्रा प्रारंभ करेंगे। मांग पूरी नहीं होने तक जिला मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेंगे।
किसान सभा की बैठक: दो जून को विभिन्न स्थानों से पदयात्रा शुरू करेंगे किसानचूरू. सरदारशहर. विभिन्न मांगों को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा की ओर से 2 जून 2023 को जिला मुख्यालय पर होने वाले घेराव कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को जयसंगसर, चाडसर, नैयासर आदि गांवों में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें आंदोलन के बारे में विस्तार से बताया गया तथा आंदोलन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया गया। इस अवसर पर बैठक के दौरान जयसंगसर और चाडसर गांव में दिल्ली में चल रहे पहलवानों के धरने के समर्थन में केंद्रीय खेल मंत्री का पुतला फूंका गया। इस अवसर पर किसान सभा के राज्य महामंत्री छगनलाल चौधरी ने बताया कि विभिन्न मांगों को लेकर 2 जून को जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्री का घेराव किया जाएगा। जिसमें बड़ी संख्या में किसान पदयात्रा से जिला मुख्यालय पहुंचेगे तथा घेराव में भाग लेंगे। सादुलपुर. किसानों की मांगों को लेकर दो जून को जिला कलक्टर कार्यालय के घेराव और प्रदर्शन को लेकर गुरुवार को अखिल भारतीय किसान सभा और भारत की जनवादी नौजवान सभा कार्यकर्ताओं ने ग्रामीण क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है। किसान युवा नेता सुनील पूनियां ने बताया कि खरीफ 2021 और खरीफ 2022 फसल बीमा क्लेम सहित अन्य मांगों को लेकर घेराव व विरोध प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए लम्बोर छोटी, लम्बोर छिम्पिया, लम्बोर खेड़ी,लम्बोर बड़ी, बैरासर छोटा, बैरासर गुमाना, बैरासर बुद्धू, बैरासर बड़ा, जैतपुरा, ढाणी मौजी, दन्देऊ रामङ्क्षसह, रैबारी बास, जनाऊ खारी, ब्रह्मणा का बास, लीलावठी आदि गांव में जनसंपर्क किया। ग्रामीणों और किसानों से अधिक से अधिक संख्या में चूरू पहुंचने का आह्वान किया। पूनियां ने बताया कि सरकार और बीमा कंपनी हर फसल बीमा का पैसा खाना चाहती है। ये किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मांग के समर्थन में गांव हमीरवास ,बेरासर तथा सिधमुख से 29 मई को चूरू के लिए पैदल यात्रा प्रारंभ करेंगे। मांग पूरी नहीं होने तक जिला मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेंगे।